कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा एक बार फिर लौट रहे हैं अपने कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन के साथ। ये नया सीजन 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है। शो की शूटिंग से जुड़ी चर्चाएं पहले से ही चल रही थीं। लेकिन अब ये भी साफ हो गया कि शो का पहला गेस्ट कौन होगा।
देसी गर्ल बनेंगी पहली मेहमान
आज नेटफ्लिक्स की ओर से इंस्टाग्राम पर शो को लेकर एक पोस्ट की गई। जिसमें ये स्पष्ट किया गया कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का नया सीजन 20 दिसंबर से शुरू हो रहा है। साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म ने ये भी बता दिया कि शो का पहला गेस्ट कोई और नहीं बल्कि ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा होंगी। प्रियंका चोपड़ा और कपिल का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, ‘जब देसी गर्ल आती हैं, तो माहौल बेहद मजेदार हो जाता है। प्रियंका चोपड़ा द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के प्रीमियर एपिसोड में शामिल होंगी। देखें द ग्रेट इंडियन कपिल शो 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर।’ इस बार शो में कुछ नया देखने को मिलेगा, क्योंकि शो को मल्टिवर्स से जोड़ा जा रहा है।
