Home Bihar News 2025 Diwali : बिहार में दिवाली में भी खुले रहेंगे बैंक-PSU, जानिए...

2025 Diwali : बिहार में दिवाली में भी खुले रहेंगे बैंक-PSU, जानिए पहली बार क्यों हो रहा ऐसा ?

0
2025 Diwali : बिहार में दिवाली में भी खुले रहेंगे बैंक-PSU, जानिए पहली बार क्यों हो रहा ऐसा ?

शनिवार को धन तेरस और सोमवार को दीपावली मनाया जाएगा। इस बीच आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। खबर यह है किबिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है किदीपावली के दिन भी बैंक के साथ-साथ बीमा कंपनियां भी खुली रहेंगी। क्यों कि बैंक और बीमा कंपनियों में यह आदेश आया है कि दीपावली के दिन भी बैंक और बीमा कंपनियों के कार्यालय खुले रहेंगे।

बिहार में इस वर्ष दीपावली की छुट्टी की तारीख को लेकर सरकारी नोटिफिकेशन में दो बार बदलाव किया गया है, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। इस संबंध में बैंक कर्मियों का कहना है किपहले आदेश आया था कि 22 अक्टूबर को दीपावली की घोषित छुट्टी को 20 अक्टूबर कर दिया गया है। अब सरकारी बैंक-बीमा कंपनियों में आदेश आया है कि बिहार सरकार ने गजट अधिसूचना बदल दी है, इसलिए 20 अक्टूबर को दीपावली के दिन कार्य-दिवस रहेगा। 22 अक्टूबर को ही छुट्टी रहेगी।

बताया जा रहा है कि बिहार सरकार ने दीपावली के अवसर पर घोषित सार्वजनिक अवकाश की तारीख में बदलाव किया है। पूर्व में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट (NI Act) के तहत जारी अधिसूचना संख्या 19025/7.10.2025 के तहत20 अक्टूबर को छुट्टी घोषित की गई थी।बाद में यह स्पष्ट हुआ कि दीपावली का मुख्य पर्व 22अक्टूबर 2025 को है। इसके मद्देनजर, सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए छुट्टी की तारीख को संशोधित करने का निर्णय लिया।

इस संबंध में बैंककर्मियों का कहना है किधनतेरस के दिन यानी18 अक्टूबर को महीने का तीसरा शनिवार है। इसलिए, इस दिन पूरे देश में बैंक खुले रहेंगे। सोमवार को दीपावली के दिन भी बिहार में बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि बिहार सरकार के आदेश संशोधन के बाद सभी सरकारी बैंकों और बीमा कंपनियों को आदेश आ गया है कि एनआई एक्ट के तहत 22 अक्टूबर के तहत पहले से घोषित दीपावली की छुट्टी उसी तरह रह जाएगी। 20 अक्टूबर को सबकुछ खुला रहेगा सामान्य कार्यदिवस की तरह।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version