{“_id”:”692b1663270bb38ee8012193″,”slug”:”son-dead-body-arrives-from-england-after-75-days-2025-11-29″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”75 दिन बाद इंग्लैंड से आया बेटे का शव: 30 लाख उधार लेकर पहुंचा था कमाने; तीन लाख देकर परिवार ने मंगवाई लाश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खरकगागर निवासी 25 वर्षीय कमल करीब ढाई साल पहले पैसे कमाने के लिए डंकी के रास्ते इंग्लेंड गया था। उसने इंग्लैंड जाने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों से रुपये उधार लिए थे। उसको इंग्लैंड जाने में 30 लाख रुपये खर्च आए थे।
मृतक कमल
– फोटो : अमर उजाला
