Home Uncategorized Accident Today: सब्जी लदे टेंपो और हाइवा ट्रक की भीषण टक्कर; हादसे...

Accident Today: सब्जी लदे टेंपो और हाइवा ट्रक की भीषण टक्कर; हादसे में चालक की मौत, एक गंभीर घायल

0
Accident Today: सब्जी लदे टेंपो और हाइवा ट्रक की भीषण टक्कर; हादसे में चालक की मौत, एक गंभीर घायल

जहानाबाद जिले में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आई, जिसमें टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लड़ुआ गांव के समीप बाईपास मार्ग पर हुआ, जहां तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने सामने से आ रहे सब्जी लदे टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी।

भीषण टक्कर में टेंपो पूरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त

मृतक की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत महराज बीघा गांव निवासी ऑटो चालक राजू कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, राजू कुमार नौ माइल क्षेत्र से अपने टेंपो पर सब्जी लोड कर टेहटा बाजार जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे हाइवा ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मौके पर ही चालक की मौत, एक व्यक्ति गंभीर घायल

हादसा इतना भीषण था कि टेंपो चालक राजू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। टेंपो पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

फरार चालक की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही मखदुमपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।

पढ़ें-Bihar Crime :प्रेम प्रसंग के विवाद में युवक की नृशंस हत्या, चाकुओं से गोदकर उतारा मौत के घाट; इलाके में सनसनी

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक के स्वजनों ने बताया कि राजू कुमार परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य था और सब्जी ढुलाई कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे का कारण हाइवा की तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना प्रतीत हो रहा है। मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है और फरार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version