Home Bihar News Akshay Kumar: 14 साल बाद टीवी पर लौटेंगे अक्षय, होस्ट करेंगे दुनिया...

Akshay Kumar: 14 साल बाद टीवी पर लौटेंगे अक्षय, होस्ट करेंगे दुनिया का सबसे बड़ा गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’

0
Akshay Kumar: 14 साल बाद टीवी पर लौटेंगे अक्षय, होस्ट करेंगे दुनिया का सबसे बड़ा गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’

‘खिलाड़ी कुमार’ यानी अक्षय कुमार फिल्मों में लोगों को एंटरटेन करने के बाद अब टीवी पर गेम खिलाने के लिए आ रहे हैं। एक बार फिर अक्षय कुमार बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं। वो एमी अवॉर्ड विनर टीवी गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ भारत में लेकर आ रहे हैं। अक्षय कुमार इस शो को होस्ट करेंगे। जानिए कब और कहां आएगा यह शो…

सोनी टीवी पर आएगा शो

आठ बार एमी अवॉर्ड जीतने वाला अमेरिका का नंबर वन टेलीविजन गेम शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ अब भारत में सोनी टीवी और सोनी लिव पर प्रसारित होने के लिए तैयार है। अक्षय कुमार शो में बतौर होस्ट शामिल होंगे। सोनी टीवी की ओर से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया, ‘दुनिया केसबसे बड़े टेलीविजन गेम शो ने भारत को नमस्ते कहा है।’ इसके साथ ही मेकर्स ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि अक्षय कुमार इस शो को होस्ट करेंगे। हालांकि, अभी तक शो की रिलीज डेट और कंटेस्टेंट के नाम सामने नहीं आए हैं।

अक्षय कुमार ने जताई खुशी

इस गेम शो से जुड़ने पर अभिनेता अक्षय कुमार ने भी खुशी जाहिर की है। एक्टर ने कहा कि ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ दुनिया भर में लाखों लोगों का पसंदीदा शो रहा है। मैं इसके भारतीय संस्करण को यहां के दर्शकों के सामने पेश करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।कई पीढ़ियों से चली आ रही शो की लोकप्रियता और पहेलियां सुलझाने का रोमांच इसे दुनियाभर में लोकप्रिय बना चुका है। मुझे भरोसा है कि भारतीय दर्शक भी इसका भरपूर आनंद लेंगे। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव के जरिए ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ भारतीय दर्शकों को अलग-अलग प्लेटफार्म्स पर शानदार तरीके से जोड़ेगा।

ये अक्षय की टीवी पर वापसी है

अक्षय कुमार इससे पहले ‘खतरों के खिलाड़ी’ के पहले, दूसरे और चौथेसीजन को भी होस्ट कर चुके हैं। चौथा सीजन साल 2011 में आया था।इसके अलावा वो एक कॉमेडी शो लेकर भी आए थे। हालांकि, ये ज्यादा दिन तक नहीं चला था। हाल ही में अक्षय करण जौहर के साथ ‘पिच टू गेट रिच’ में भी नजर आए थे। अब अक्षय दुनिया के सबसे पॉपुलर शो को लेकर आ रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version