Home Bihar News Bangladesh Unrest: हादी के बाद एक और छात्र नेता सिकदर को सिर पर...

Bangladesh Unrest: हादी के बाद एक और छात्र नेता सिकदर को सिर पर मारी गोली, हालत गंभीर; फिर बिगड़ेंगे हालात

0
Bangladesh Unrest: हादी के बाद एक और छात्र नेता सिकदर को सिर पर मारी गोली, हालत गंभीर; फिर बिगड़ेंगे हालात

बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिमी खुलना शहर में सोमवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने अगस्त 2024 में हुए हिंसक छात्र विद्रोह के दूसरे लीडर के सिर में गोली मार दी। यह घटना जाने-माने युवा लीडर शरीफ उस्मान हादी की हत्या के कुछ दिनों बाद हुई। एनसीपी की जॉइंट प्रिंसिपल कोऑर्डिनेटर महमूदा मिटू ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा नेशनल सिटिजन पार्टी के खुलना डिवीजन हेड और पार्टी के वर्कर्स फ्रंट के सेंट्रल कोऑर्डिनेटर, मोहम्मदमोतालेब सिकदर को कुछ मिनट पहले गोली मार दी गई।

हादी हत्याकांड से जुड़ी कड़ी

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब बांग्लादेश अभी तक युवा नेता शरिफ उस्मान हादी की हत्या से उबर नहीं पाया है। हादी को 12 दिसंबर को ढाका के बिजयनगर इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान नकाबपोश हमलावरों ने सिर में गोली मार दी थी। 32 वर्षीय हादी को इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह फरवरी में होने वाले आम चुनाव में उम्मीदवार भी थे।

अंतरिम सरकार की प्रतिक्रिया

मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने हादी की मौत पर देशभर में शोक दिवस मनाया था और हत्यारों को पकड़ने का भरोसा दिया था। हालांकि, नए हमले ने सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादी की हत्या के बाद ढाका और अन्य बड़े शहरों में दोबारा हिंसक प्रदर्शन देखे गए थे और अब खूलना की यह घटना हालात के और बिगड़ने के संकेत दे रही है।

छात्र आंदोलन से बनी पार्टी से जुड़े हैं नेता

नेशनल सिटिजन पार्टी की स्थापना इसी साल 28 फरवरी को की गई थी।यह पार्टी स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशनऔर जातीय नागरिक समिति के नेतृत्व में बनी और इसे बांग्लादेश की पहली छात्र-नेतृत्व वाली राजनीतिक पार्टी माना जाता है। यह पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद अस्तित्व में आई थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version