Home Bihar News Bangladesh Violence: बांग्लादेश में अशांति के चलते भारत का बड़ा फैसला, ढाका...

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में अशांति के चलते भारत का बड़ा फैसला, ढाका में बंद किया गया वीजा आवेदन केंद्र

0
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में अशांति के चलते भारत का बड़ा फैसला, ढाका में बंद किया गया वीजा आवेदन केंद्र

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत ने बुधवार को अपना भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) अस्थायी रूप से बंद कर दिया। यह केंद्र ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क में स्थित है और राजधानी में सभी भारतीय वीजा सेवाओं का मुख्य, एकीकृत केंद्र माना जाता है।

यह भी पढ़ें – Qatar: कतर ने नौसेना के पूर्व अधिकारी पुर्णेंदु तिवारी को जेल भेजा, परिवार ने PM मोदी से की हस्तक्षेप की मांग

बुधवार को दोपहर 2 बजे के बाद बंद किया गयाकेंद्र

आईवीएसी ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए बुधवार को दोपहर 2 बजे के बाद केंद्र बंद कर दिया गया। केंद्र ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लोगों की आज आवेदन जमा करने की अपॉइंटमेंट थी, उनकी तारीख आगे के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।

विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को किया था तलब

इससे पहले नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हामिदुल्लाह को तलब किया। मंत्रालय ने ढाका में भारतीय मिशन के आसपास कुछ कट्टरपंथी तत्वों द्वारा सुरक्षा माहौल बिगाड़ने की कथित योजनाओं पर गंभीर चिंता जताई।

यह भी पढ़ें – Bondi Beach Attack: संदिग्ध बंदूकधारी पर हत्या के 15 मामले दर्ज, सिडनी पुलिस ने 59 वारदातों में बनाया आरोपी

‘अंतरिम सरकार करेभारतीय मिशनों और कार्यालयों की सुरक्षा’

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अपने राजनयिक दायित्वों के तहत वहां स्थित भारतीय मिशनों और कार्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। साथ ही, बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को लेकर भारत की कड़ी चिंता से भी दूत को अवगत कराया गया। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब क्षेत्रीय सुरक्षा और राजनयिक संस्थानों की सुरक्षा को लेकर संवेदनशीलता बढ़ गई है। भारत ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अपने नागरिकों और मिशनों की सुरक्षा उसके लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version