Home Bihar News Barabanki News: ‘राजनीति मेरे लिए नहीं…’ अवध ओझा बोले- नरेंद्र मोदी का...

Barabanki News: ‘राजनीति मेरे लिए नहीं…’ अवध ओझा बोले- नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व महान है

0
Barabanki News: 'राजनीति मेरे लिए नहीं...' अवध ओझा बोले- नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व महान है

यूपी के बाराबंकी पहुंचे सिविल सेवा प्रशिक्षक अवध ओझा ने अमर उजाला से खास बातचीत की। आम आदमी पार्टी में उनकी राजनीतिक भूमिका को लेकर साफ किया कि राजनीति मेरे लिए नहीं है। हमारा पूरा जीवन शिक्षा और युवाओं को दिशा देने के लिए समर्पित है।

युवाओं के लिए संदेश पूछे जाने पर उन्होंने भगवान राम के चरित्र का उदाहरण देते हुए कहा कि भगवान ने श्रीराम के रूप में अवतार लिया। लेकिन, 14 साल जंगलों में संघर्ष करते हुए बिताए। जब भगवान को भी परीक्षा और त्याग करना पड़ा, तो मनुष्यों की क्या विसात है। युवाओं को श्रीराम के जीवन को आदर्श बनाना चाहिए, इससे बढ़कर कोई संदेश नहीं है।

हाल ही में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान पर उन्होंने कहा कि अभियान अच्छा है। लेकिन, जल्दबाजी में घुसपैठियों को हटाने के चक्कर में कहीं असली लोग ही सूची से बाहर न हो जाएं। यह काम सटीकता और बेहद सावधानी से होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में पूछे गए प्रश्न पर कम शब्दों में अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व महान है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version