वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक बिस्कुट निर्माण कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की अचानक मौत से हड़कंप मच गया। घटना बीती रात की बताई जा रही है। कर्मचारी की मौत के बाद आक्रोशित सहकर्मियों ने कंपनी परिसर में जमकर हंगामा किया, तोड़फोड़ की और आगजनी भी की। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गया।
डॉक्टरों ने मृत बताया
मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर गांव निवासी 35 वर्षीय चंदन पाठक के रूप में हुई है, जो अशोक पाठक के पुत्र थे। बताया गया है कि चंदन पाठक कंपनी में कार्यरत थे और बीती रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। सहकर्मियों के अनुसार, तबीयत खराब होने के बावजूद कंपनी की ओर से तत्काल और पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। देर से सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत के बाद कर्मचारी शव को लेकर कंपनी परिसर पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि कंपनी में सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी की जाती है और न तो प्राथमिक उपचार की कोई व्यवस्था है और न ही आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाती है। इसी लापरवाही के कारण चंदन पाठक की जान चली गई।
ये भी पढ़ें-Bihar Cabinet Meeting: सीएम नीतीश कुमार ने बुलाई कैबिनेट की बैठक, इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगाएंगे मुहर
परिसर में पुलिस बल तैनात
हंगामे के दौरान कर्मचारियों ने कंपनी के गेट पर तैनात गार्ड के साथ भी मारपीट की। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने गार्ड को भीड़ से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। फिलहाल कंपनी परिसर में पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच की जा रही है।
मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। बताया गया है कि चंदन पाठक के दो बेटियां और एक बेटा हैं। परिजन हाजीपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हंगामे के दौरान बात करते हुए परिसर में मौजूद लोग।

मौके पर आते-जाते लोग, बिखरे हुए गमले टूटे-फूटे पड़े हुए हैं।



