“अगर हौसले बुलंद हों और सही मार्गदर्शन मिले, तो गांव की बेटियां भी राष्ट्रीय फलक पर चमक सकती हैं।” इस कहावत को सारण जिले की छपरा की बेटी सोनम कुमारी ने साकार कर दिखाया है। सारण जिले के गड़खा प्रखंड अंतर्गत साधपुर गांव निवासी शिक्षक रविंद्र कुमार और गृहिणी सरस्वती देवी की पुत्री सोनम कुमारी का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अंडर-19 गर्ल्स सेपक टकरा चैंपियनशिप (15 से 22 दिसंबर) के लिए बिहार टीम में हुआ है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता राजस्थान के जोधपुर में आयोजित की जा रही है।
छपरा के मुनीलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 11वीं कक्षा की छात्रा सोनम ने खेल जीवन की शुरुआत एथलेटिक्स से की थी। शुरुआत में वह 800 मीटर दौड़ और लॉन्ग जंप की खिलाड़ी रही हैं। छपरा शहर स्थित राजेंद्र स्टेडियम में अभ्यास के दौरान उनकी फुर्ती, संतुलन और जुझारूपन ने जिला सेपक टकरा संघ के सचिव एवं कोच तरुण कुमार सिंह का ध्यान आकर्षित किया। कोच के मार्गदर्शन और प्रेरणा से सोनम ने सेपक टकरा जैसे चुनौतीपूर्ण खेल को अपनाया और इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जिला सेपक टकरा संघ के सचिव एवं कोच तरुण कुमार सिंह ने बताया कि बिहार की 20 सदस्यीय टीम में शामिल सोनम सारण जिला की इकलौती खिलाड़ी हैं। उनका चयन न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे जिले और प्रमंडल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सोनम की यह उपलब्धि “बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ” अभियान को धरातल पर साकार करने का सशक्त उदाहरण है।
ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?
शुरुआती दौर में नए खेल को लेकर थोड़ी झिझक जरूर थी, लेकिन निरंतर अभ्यास, अनुशासन और आत्मविश्वास ने उन्हें तेजी से आगे बढ़ाया। मेहनत का परिणाम यह रहा कि सोनम का चयन एसजीएफआई जिला टीम में हुआ। इसके बाद बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय एसजीएफआई प्रतियोगिता में सारण की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिसमें सोनम का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उत्कृष्ट खेल के आधार पर ही उनका चयन बिहार टीम में किया गया।
जिला सेपक टकरा संघ की अध्यक्ष तनुजा विकास सिंह ने बताया कि सोनम अपने कोच के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश में भागवत विद्यापीठ के खेल मैदान में नियमित अभ्यास करती रही हैं। लगन और संघर्ष के बदौलत सोनम राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनी हैं। उन्होंने कहा कि सोनम जैसी ग्रामीण क्षेत्रों की खिलाड़ियों के लिए यह संदेश देती हैं कि यदि बेटियों को अवसर, संसाधन और प्रोत्साहन मिले, तो वह खेल के क्षेत्र में भी देश और राज्य का नाम रोशन कर सकती हैं।
आज सारण ही नहीं, बल्कि पूरा बिहार अपनी इस बेटी से राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठा है। जोधपुर रवाना होने से पूर्व भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य अमरेंद्र कुमार सिंह, जिला सेपक टकरा संघ की अध्यक्ष तनुजा विकास सिंह, सारण जिला योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव चंद्र शेखर सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र रस्तोगी, योग प्रशिक्षिका सलोनी कुमारी सहित संघ के कई अन्य पदाधिकारियों ने सोनम को शुभकामनाएं दी।



