Home Bihar News Bihar: ‘जनता के आशीर्वाद से जीत की हैट्रिक लगाऊंगा’, औरंगाबाद से कांग्रेस...

Bihar: ‘जनता के आशीर्वाद से जीत की हैट्रिक लगाऊंगा’, औरंगाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह ने भरा नामांकन

0
Bihar: 'जनता के आशीर्वाद से जीत की हैट्रिक लगाऊंगा', औरंगाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह ने भरा नामांकन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक आनंद शंकर सिंह ने औरंगाबाद विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। आनंद शंकर सिंह अपने सत्येंद्र नगर स्थित आवास से समर्थकों के साथ पैदल जुलूस के रूप में जिला समाहरणालय पहुंचे। समर्थक हाथों में पार्टी के झंडे और बैनर लिए नारे लगाते हुए उनके साथ चल रहे थे। जिला समाहरणालय पहुंचने के बाद आनंद शंकर सिंह सीमित समर्थकों के साथ निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह के कक्ष में पहुंचे और उनके समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन की औपचारिकता पूरी करने के बाद जब वे समाहरणालय से बाहर निकले, तो उनके समर्थकों ने फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “आनंद शंकर जिंदाबाद” और “कांग्रेस पार्टी अमर रहे” जैसे नारे लगाए, जिससे माहौल चुनावी उत्साह में बदल गया।

ये भी पढ़ें:Bihar Election 2025 Live: कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी की डिग्री पर उठाए सवाल

जनता के आशीर्वाद से लगाएंगे जीत की हैट्रिक : आनंद शंकर

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर सिंह ने दावा किया कि इस बार भी जनता के आशीर्वाद से वे चुनाव जीतेंगे और लगातार तीसरी बार विधानसभा की जीत की हैट्रिक लगाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं औरंगाबाद का बेटा हूं, जनता के हर सुख-दुख में साथ रहा हूं। विधायक रहते हुए सड़कों का जाल बिछाया है, विकास के ढेर सारे काम किए हैं। जनता अब फिर से अपने बेटे और भाई को विजय दिलाने जा रही है।” आनंद शंकर सिंह ने यह भी कहा कि इस बार प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को मुंह की खानी पड़ेगी और बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इंडी अलायंस-महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version