Home Bihar News Bihar: टेंपो चालक के घर में आग, सवारी लेने से मना करने...

Bihar: टेंपो चालक के घर में आग, सवारी लेने से मना करने पर दबंगों का हमला, तीन लाख का नुकसान, दो बकरियां जलीं

0
Bihar: टेंपो चालक के घर में आग, सवारी लेने से मना करने पर दबंगों का हमला, तीन लाख का नुकसान, दो बकरियां जलीं

पूर्णियाके गणेशपुर गांव में एक टेंपो चालक को सवारी ले जाने से मना करने पर उसके साथ जानलेवा मारपीट की गई और देर रात उसके घर में आग लगा दी गई। स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में पीड़ित कुंदन कुमार पासवान का लगभग 3 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया और दो बकरियां भी जलकर मर गईं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पीड़ित कुंदन कुमार पासवान ने केनगर थाना में लिखित आवेदन देकर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

कुंदन कुमार ने बताया कि वह काझा से डहरी गांव में टेंपो पर सवारी छोड़कर लौट रहा था। डहरी गांव के पास शराब के नशे में धूत गणेशपुर वार्ड निवासी चितरंजन यादव के पुत्र पवन यादव जबरन टेंपो पर बैठ गया। जब कुंदन ने नशे में होने और रिजर्व में जाने की वजह से मना किया, तो पवन यादव ने गाली-गलौज करते हुए लोहे के रॉड से मारपीट की। स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने पर कुंदन किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा।

पढ़ें:दाखिल-खारिज के नाम पर घूसखोरी का मामलास, निगरानी विभाग ने डाटा ऑपरेटर को रंगे हाथ पकड़ा

मारपीट के तुरंत बाद पवन यादव ने कुंदन को फोन कर जान से मारने और घर में आग लगाने की धमकी दी। धमकी के कुछ ही घंटों बाद देर रात पवन यादव अपने पिता चितरंजन यादव और दो भाई प्रदीप यादव और राजा यादव के साथ मिलकर कुंदन के आवासीय घर में आग लगा दी। घटना के समय घर में लोग सो रहे थे। आग की लपटें देख कुंदन ने किसी तरह अपनी जान बचाई और चिल्लाकर मदद मांगी।

स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। आग पर काबू पाने के बाद देखा गया कि घर का सामान जलकर राख हो चुका था। इस घटना में कुंदन का 80 हजार रुपये नकद, फ्रीज, अलमीरा, मंगलसूत्र, दो साइकिल और कीमती कपड़े जल गए। आगजनी में दो बकरियां भी मारी गईं।

घटना की सुबह पवन यादव ने कुंदन को स्वीकार किया कि उसने घर में आग लगाई और धमकी दी कि आगे और भी कुछ करेंगे। कुंदन कुमार ने बताया कि केनगर थाना में आवेदन देने पर थानाध्यक्ष ने उल्टे कार्रवाई करने की बात कही और उसे डांटकर भगा दिया। इसके बाद पुलिस ने आवेदन के आधार पर FIR दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू कर दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version