Home Bihar News Bihar: बक्सर के अमरजीत चौधरी की मर्डर मिस्ट्री सुलझी, 5 लाख में ली...

Bihar: बक्सर के अमरजीत चौधरी की मर्डर मिस्ट्री सुलझी, 5 लाख में ली गई थी सुपारी; प्रॉपर्टी विवाद ने ली जान

0
Bihar: बक्सर के अमरजीत चौधरी की मर्डर मिस्ट्री सुलझी, 5 लाख में ली गई थी सुपारी; प्रॉपर्टी विवाद ने ली जान

कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलन चौक में हुए बॉक्सर अमरजीत चौधरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मैथिल टोला निवासी और प्रॉपर्टी डीलर के साथ-साथ बॉक्सिंग चैंपियन रहे अमरजीत चौधरी की हत्या महज पांच लाख रुपये की सुपारी पर कराई गई थी।

कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हत्या के पीछे जमीन और प्रॉपर्टी विवाद मुख्य कारण था। सिमर बागान इलाके में जमीन के लेनदेन को लेकर अमरजीत की कई लोगों से रंजिश चल रही थी। इसी विवाद ने धीरे-धीरे खूनी रूप ले लिया और साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गई।

पुलिस ने इस मामले में दो लाइनर राहुल पासवान और मुकेश तिवारी उर्फ जैकी तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने ही अपराधियों को अमरजीत की लोकेशन और मूवमेंट की जानकारी दी थी। पुलिस के मुताबिक घटना की साजिश पहले से रची गई थी और अपराधियों ने अमरजीत की दिनचर्या पर लंबे समय तक नजर रखी थी। एसपी ने बताया कि पुलिस ने अब हत्याकांड के मास्टरमाइंड और असली सूत्र की पहचान भी कर ली है। उन्हें बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

पढे़ं:सोन नदी में नाव पलटने से छह लोग डूबे, दो का शव बरामद; चार अभी भी लापता

गौरतलब है कि 27 सितंबर की शाम अमरजीत चौधरी अपने साथी के साथ दलन चौक स्थित नहर किनारे बैठे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहशत में आ गया। अमरजीत को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में सन्नाटा और आक्रोश दोनों का माहौल है। स्थानीय लोग इसे एक सुनियोजित हत्या बता रहे हैं। वहीं पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ताकि शेष अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सके। कटिहार पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द इस पूरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड और शूटर सलाखों के पीछे होंगे।

Source-Amarujala

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version