Home Bihar News Bihar: बिहार में तकनीकी-मेडिकल शिक्षा की नई उड़ान, CM नीतीश ने...

Bihar: बिहार में तकनीकी-मेडिकल शिक्षा की नई उड़ान, CM नीतीश ने निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों का किया निरीक्षण

0
Bihar: बिहार में तकनीकी-मेडिकल शिक्षा की नई उड़ान, CM नीतीश  ने निर्माणाधीन विश्वविद्यालयों का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 दिसंबर 2025 को मीठापुर में बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय और बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा एस. वर्मा ने बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय और स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के भवन निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के छात्रों और छात्राओं को उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दोनों विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है। उन्होंने सभी निर्माणाधीन संरचनाओं का कार्य बेहतर और तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मीठापुर क्षेत्र में पहले ही चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, निफ्ट, चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी और मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थान स्थापित किए गए हैं। इन दोनों विश्वविद्यालयों के निर्माण के बाद यह क्षेत्र और भी आकर्षक दिखाई देगा।

बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय की स्थापना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 27 जुलाई 2022 को की गई थी। इसके भवन के निर्माण हेतु मीठापुर, पटना में 5 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। मुख्य भवन 4 मंजिला होगा, जिसका कुल निर्मित क्षेत्रफल 1,11,732 वर्गफीट है। भूतल पर डीन कार्यालय, रजिस्ट्रार कार्यालय, कैफेटेरिया और अन्य कार्यालय बनाए जा रहे हैं। प्रथम तल पर कुलपति कार्यालय, मीटिंग हॉल और मूल्यांकन केन्द्र, द्वितीय तल पर कार्यालय कक्ष, मूल्यांकन केन्द्र और भंडारगृह, तृतीय तल पर 5 अभिलेखागार और भंडारगृह तथा चतुर्थ तल पर मूल्यांकन केन्द्र और 2 बड़े बहुउद्देशीय हॉल बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा परिसर में 8 कमरे और 4 सुइट रूम वाला अतिथि गृह तथा केयर टेकर का आवास भी बनाया जा रहा है।

पढ़ें:मुजफ्फरपुर में युवक की संदिग्ध मौत, झाड़-फूंक का आरोप लगाकर परिजनों ने भगत को बनाया बंधक

बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का नया भवन सात निश्चय-2 योजना के तहत राज्य में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। इस भवन का कुल क्षेत्रफल 27,567 वर्गमीटर है। परियोजना के दो भाग हैं: प्रथम भाग मुख्य विश्वविद्यालय भवन (12,645 वर्गमीटर) जिसमें प्रशासनिक सह शैक्षणिक भवन, परीक्षा कक्ष, औषधालय, बहुउद्देशीय मंच, प्रतीक्षालय, सूचना केन्द्र, नामांकन शाखा, कुलाधिपति कक्ष, प्रशिक्षण एवं स्थानन शाखा शामिल हैं; दूसरा भाग उपभवन (14,922 वर्गमीटर) जिसमें कुलपति आवास, विश्वविद्यालय अतिथि गृह और बहुउद्देशीय सभागार का निर्माण किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव डॉ. प्रतिमा एस. वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार चिकित्सा सेवाएँ एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीलेश रामचंद्र देवरे, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. सुरेश कांत वर्मा और बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. बिंदे कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version