Home Bihar News Bihar: मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया...

Bihar: मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

0
Bihar: मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मुजफ्फरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रामपुर हरि थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार साह के 23 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार गौतम देर शाम अपने दोस्तों के साथ बाहर गया था, इसके बाद वह घर नहीं लौटा और सुबह उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला।

घटना स्थल घर से थोड़ी ही दूरी पर होने के कारण ग्रामीणों में दहशत और सवाल बढ़ गए हैं। परिजनों ने गौतम की हत्या होने का आरोप लगाया है। परिवार के सदस्य मुकेश कुमार का कहना है कि युवक के गले पर दो निशान मिले हैं, जिससे गला दबाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों का यह भी कहना है कि गौतम अपने दोस्तों के बुलावे पर घर से निकला था और देर रात तक पार्टी भी की गई, जिसके बाद उसकी मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वहीं रामपुर हरि थाना पुलिस घटनास्थल की जांच में जुटी है।

पढ़ें:नायब तहसीलदार कविता कंडेला की संदिग्ध मौत, तीसरी मंजिल से गिरने पर रहस्य गहराया; पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी शिवेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि युवक का शव सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिला है और प्राथमिक जांच में मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद की गई है। उनका कहना है कि किसी वाहन की टक्कर से घायल होने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हुई होगी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version