Home Bihar News Bihar: रिश्वतखोर मानसी थाने का दारोगा 12,000 की घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी...

Bihar: रिश्वतखोर मानसी थाने का दारोगा 12,000 की घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

0
Bihar: रिश्वतखोर मानसी थाने का दारोगा 12,000 की घूस लेते गिरफ्तार, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने आज खगड़िया जिले के मानसी थाना में बड़ी कार्रवाई की है। ब्यूरो ने मानसी थाना के अवर निरीक्षक (अ० नि०) रोशन कुमार राय को 12,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

Trending Videos

गुप्त सूचना के आधार पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने एक सुनियोजित जाल बिछाया। अवर निरीक्षक रोशन कुमार राय को परिवादी से रिश्वत की यह राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि यह रिश्वत राशि किसी लंबित मामले में मदद करने या काम के एवज में मांगी गई थी।

पढे़ं:विकास कार्यों की धीमी रफ्तार से मुखिया संघ नाराज, कहा- वर्तमान विधायक को मिला टिकट तो होगा विरोध

निगरानी टीम ने रिश्वत की राशि जब्त कर ली है और अवर निरीक्षक रोशन कुमार राय को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए अपने साथ पटना ले जाया जाएगा। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। आरोपी अधिकारी के खिलाफ अब कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version