Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar: सोनपुर मेले में दौड़ी तीन घोड़ों की धमक...AK-56, थार और बाबर...

Bihar: सोनपुर मेले में दौड़ी तीन घोड़ों की धमक…AK-56, थार और बाबर को देखने उमड़ी भीड़; बटोर रहे सुर्खियां

सोनपुर मेला में AK-56, थार और बाबर नाम के घोड़े इन दिनों मुख्य आकर्षण बने हुए हैं। हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला विश्व स्तर पर अपनी पहचान रखता है और इस बार घोड़ा बाजार में लोगों की भीड़ लगातार उमड़ रही है। देश के कई राज्यों से व्यापारी विभिन्न नस्लों के घोड़े और घोड़ियां खरीद-बिक्री के लिए मेले में पहुंचे हैं।

पटना सिटी के मुखिया रूदल यादव अपने साथ चार घोड़े लेकर मेले में उपस्थित हुए हैं, जिनमें AK-56, थार और बाबर सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। रूदल यादव के मुताबिक AK-56 सिंध नस्ल का घोड़ा है और यह अब तक पांच प्रतियोगिताओं में विजेता रह चुका है। इसकी ऊंचाई 66 इंच है और इसे बाजरा, जई, चोकर, भूसा, चना, अखरोट, बादाम और रोज 5 लीटर शुगर-फ्री दूध दिया जाता है। इसकी स्पीड 42 बताई जाती है।

पढ़ें:’2029 में हर हाल में झांसी से लड़ूंगी लोकसभा चुनाव’, उमा भारती बोलीं; 24 के चुनाव न लड़ने का कारण भी बताया

इसी तरह थार नामक घोड़ा 36 की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है और समतल तथा ऊबड़-खाबड़ दोनों तरह की जमीन पर आसानी से दौड़ सकता है। मालिक का दावा है कि यह अगले साल रेस में उतारे जाने के लिए तैयार हो जाएगा। तीसरा घोड़ा बाबर, UP-बिहार का चैंपियन बताया गया है। फैजाबाद में आयोजित राष्ट्रीय दौड़ प्रतियोगिता में दो बार पहला स्थान हासिल कर चुका है। इसकी ऊंचाई 60+ इंच और स्पीड 40–45 बताई गई है। घोड़े का नाम इसलिए ‘बाबर’ रखा गया है क्योंकि दौड़ में यह किसी दूसरे घोड़े को आगे निकलने नहीं देता।

चौथा घोड़ा अभी छोटा है और उसका नामकरण बाकी है। मालिक के अनुसार वे घोड़ों को शौक से रखते हैं और इस मेला में केवल प्रदर्शनी के लिए लेकर आए हैं, बिक्री के लिए नहीं। सोनपुर मेला 9 नवंबर से शुरू हुआ है और 10 दिसंबर तक चलेगा। मेले में लगे झूले, प्रदर्शनी व स्टॉलों के साथ-साथ घोड़ा बाजार इस बार खास आकर्षण का केंद्र बन गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments