मुजफ्फरपुर शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन का बुलडोज़र एक्शन जारी है। अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। शहर के अति व्यस्त और वीवीआईपी माने जाने वाले मोतीझील इलाके में शुक्रवार को जिला प्रशासन और नगर निगम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की।
मोतीझील के प्रमुख बाजार क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बुलडोज़र चलाकर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। भारी संख्या में पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और नगर निगम की टीम मौके पर मौजूद रही। जेसीबी मशीनों के साथ पहुंची टीम का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) तुषार कुमार ने स्वयं किया।
अब तक कई अवैध निर्माण गिराए जा चुके हैं
कार्रवाई के दौरान नगर निगम की टीम, पुलिस बल और ट्रैफिक डीएसपी भी तैनात रहे। अब तक कई अवैध निर्माण गिराए जा चुके हैं। दुकानों के बाहर किए गए अवैध अतिक्रमण को भी हटाया गया है। कार्रवाई के दौरान एसडीपीओ टाउन और डीएसपी ट्रैफिक ने भी जिला प्रशासन का सहयोग किया। अभियान लगातार जारी है ताकि शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया जा सके।
वहीं, वैशाली जिले के हाजीपुर में भी इन दिनों बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जोर-शोर से जारी है। चर्चा है कि यूपी के ‘बुलडोजर बाबा’ की तर्ज पर हाजीपुर के बीजेपी विधायक अवधेश सिंह भी ‘बुलडोजर विधायक’ की छवि बनाने की कोशिश में हैं। पिछले एक सप्ताह से शहर और आसपास के इलाकों में नगर परिषद की टीम अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही है। जिला प्रशासन और स्वयं विधायक अवधेश सिंह या उनके प्रतिनिधि भी अधिकांश मामलों में मौके पर मौजूद रहते हैं।
दिनभर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया
सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद विधायक अवधेश सिंह की जिला प्रशासन और नगर परिषद के साथ बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने शहर में बढ़ती जाम की समस्या को गंभीर बताते हुए अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की बात कही थी। अभियान की शुरुआत हाजीपुर-पटना मुख्य सड़क के बीएसएनएल गोलंबर के पास से हुई। इसके बाद शुक्रवार को शहर के त्रिमूर्ति चौक, गांधी चौक समेत कई प्रमुख स्थानों पर दिनभर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया।
भले ही अवैध कब्जा हटाने से कुछ लोग परेशान दिखाई दे रहे हों, लेकिन आम नागरिकों में इसे लेकर राहत की भावना है। लोगों का कहना है कि इस अभियान से लगातार रहने वाले जाम से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
विधायक अवधेश सिंह ने क्या कहा?
विधायक अवधेश सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाना नगर परिषद का कार्यक्षेत्र है। जिला प्रशासन और नगर परिषद के साथ हुई संयुक्त बैठक में हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने की भी बात हुई है। उन्होंने कहा, “शहर में छोटी-छोटी दुकानों और अवैध कब्जों के कारण काफी परेशानी बढ़ गई थी। हाजीपुर लगातार जाम की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे में शहर को जाममुक्त करने के लिए प्रशासन और नगर परिषद अभियान चला रहे हैं। जहां आवश्यकता होगी, हम स्वयं भी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।”
नगर परिषद का बयान
फोन पर बातचीत में नगर परिषद, हाजीपुर के कार्यपालक अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया गया है। सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर पूर्व सूचना दी गई थी।
ये भी पढ़ें-Bihar: सीएम नीतीश कुमार PMCH में क्यों? दिन में महिलाओं को 10 हजार भेजे, अब राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पहुंचे
पिछले दो दिनों से लगातार बुलडोज़र अभियान जारी
एसडीओ तुषार कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही थी। सड़कें संकरी हो गई थीं और लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी वजह से पिछले दो दिनों से लगातार बुलडोज़र अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है।



