Friday, December 5, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar: अमनौर में आयोजित होगा अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन, उद्घाटन करेंगे...

Bihar: अमनौर में आयोजित होगा अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन, उद्घाटन करेंगे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

बिहार के अमनौर में एक बार फिर अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का भव्य आयोजन होने जा रहा है। समारोह का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे, जबकि समापन का दायित्व उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा निभाएंगे। आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अमनौर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें देश-विदेश से भोजपुरी के बड़े-बड़े विद्वानों का जुटान होगा। सम्मेलन की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. संजय मयूख ने शुक्रवार देर शाम आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद, विधायक, कवि, साहित्यकार, भोजपुरी फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री और विभिन्न देशों से आने वाले भोजपुरी विद्वान व गणमान्य लोग शामिल होंगे। अमनौर बाजार से लेकर कार्यक्रम स्थल तक दर्जनों तोरण द्वार बनाकर स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें-Bihar Police: सिपाही पर सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अनुशासनहीनता व आपराधिक मामले में सेवा से किया बर्खास्त

उद्घाटन समारोह में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, पथ निर्माण एवं नगर विकास मंत्री नितीन नवीन, स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहेंगी।

सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. ब्रज भूषण मिश्र ने बताया कि 43 साल बाद अमनौर फिर से इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है। वर्ष 1982 में अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का 7वां संस्करण यहां भव्य रूप से आयोजित किया गया था, जिसकी यादें आज भी लोगों के मन में ताज़ा हैं। इस बार आयोजन समिति उसी भव्यता को दोबारा साकार करने की तैयारी में जुटी है और टीम लगातार कार्यरत है।

सम्मेलन के महामंत्री एवं भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के भोजपुरी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. जय कुमार सिंह जय ने बताया कि वैदिक काल से लेकर आधुनिक समय तक भोजपुरी भाषा में आए परिवर्तनों पर विशेष गोष्ठी का आयोजन होगा। साथ ही, भोजपुरी भाषा के विकास तथा इसे संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की रणनीति का भी निर्धारण किया जाएगा।

स्वागत सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उद्घाटन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से इस महत्वपूर्ण आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।

कार्यक्रम की तैयारी और प्रबंधन को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। प्रेस वार्ता के दौरान सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह, भाजपा नेता धर्मेंद्र साह, मेयर पद की पूर्व प्रत्याशी चांदनी प्रकाश सहित कई पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments