बिहार के चर्चित थावे दुर्गा मंदिर लूट कांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। इस सनसनीखेज मामले में भोजपुर कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस ने चोरी कांड के दूसरे आरोपी इंजमामुल आलम को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के बाद जब पुलिस ने उसकी पृष्ठभूमि खंगाली तो कई अहम जानकारियां सामने आईं।
बताया जा रहा है कि आरोपी इंजमामुल आलम पिछले एक साल से भोजपुर जिले के रानी सागर इलाके में एक आर्केस्ट्रा में काम करने वाली नर्तकी के साथ पति-पत्नी के रूप में रह रहा था। आरोपी की पत्नी ने बताया कि उसकी जान-पहचान सिवान में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर नवंबर 2023 में मोतिहारी में निकाह हुआ। निकाह के बाद युवती ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया और दोनों रानी सागर में किराए के मकान में रहने लगे।
पढे़ं:रेलवे फाटक बना मुसीबत का केंद्र, एंबुलेंस-ट्रक फंसे; 20 मिनट तक थमी सवारी गाड़ी
महिला ने बताया कि वह आर्केस्ट्रा में काम करती है, जबकि आरोपी दिनभर घर में ही रहता था। जब भी वह घर आता था, तो खाना-पीना कर ज्यादातर समय मोबाइल देखने में बिताता था। उसकी किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी उसे नहीं थी। मकान के नीचे वाले हिस्से में गेट-ग्रिल बनाने का काम चलता था, जबकि ऊपर के तल्ले पर दोनों पति-पत्नी के रूप में रहते थे।
वहीं आर्केस्ट्रा संचालिका ने भी बताया कि आरोपी पिछले एक साल से यहां रह रहा था, लेकिन उसकी गतिविधियां संदिग्ध कभी नहीं लगीं। चूंकि उसने आर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़की से निकाह किया था, इसलिए किसी को उस पर शक नहीं हुआ। थावे मंदिर लूट कांड में नाम सामने आने के बाद आरोपी की पत्नी और आर्केस्ट्रा संचालिका दोनों ने उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क और उसके संपर्कों की गहन जांच कर रही है, ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।



