Home Bihar News Bihar: इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान ने खुद को गोली मारी, पुलिस...

Bihar: इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान ने खुद को गोली मारी, पुलिस और एसएसबी की जांच जारी; कारण अभी अज्ञात

0
Bihar: इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवान ने खुद को गोली मारी, पुलिस और एसएसबी की जांच जारी; कारण अभी अज्ञात

इंडो-नेपाल सीमा पर कन्हौली थाना क्षेत्र स्थित रामनगरा कैंप में सोमवार देर रात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के एक जवान ने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। अचानक चली गोली की आवाज से कैंप में अफरा-तफरी मच गई।

मृत जवान की पहचान पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला अंतर्गत गोहल बाटी निवासी नित्यानंद बराल के 31 वर्षीय पुत्र नयन बराल के रूप में हुई है। गोली चलने की आवाज सुनते ही साथी जवान मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने नयन बराल को खून से लथपथ पाया। प्राथमिक उपचार से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसबी अधिकारियों के साथ कन्हौली थाना पुलिस भी कैंप पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पढ़ें;अनंत सिंह के दुश्मन का आत्मसमर्पण; लालू यादव के राजद के टिकट पर उतरे लल्लू मुखिया का सरेंडर

एसएसबी की ओर से मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है। जांच टीम साथी जवानों से पूछताछ कर रही है और मृतक जवान के हाल के दिनों में व्यवहार व संभावित मानसिक दबाव से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है।

घटना के बाद कैंप में शोक का माहौल है। साथी जवानों ने बताया कि नयन बराल शांत स्वभाव का था और अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाता था। हालांकि निजी तनाव या किसी अन्य कारण से संबंधित अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

फिलहाल कैंप परिसर में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है और जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा विस्तृत जांच के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version