Home Bihar News Bihar: इलाजरत जेल का कैदी फरार, पुलिसकर्मियों के सो जाने का उठाया...

Bihar: इलाजरत जेल का कैदी फरार, पुलिसकर्मियों के सो जाने का उठाया फायदा; अस्पताल में मचा हड़कंप खोजबीन तेज

0
Bihar: इलाजरत जेल का कैदी फरार, पुलिसकर्मियों के सो जाने का उठाया फायदा; अस्पताल में मचा हड़कंप खोजबीन तेज

मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में इलाजरत मोतिहारी सेंट्रल जेल का एक कैदी वार्ड नंबर 1 से फरार हो गया। घटना को लेकर पुलिस और अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फरार कैदी की पहचान मोतिहारी जेल के बंदी सतेंद्र कुमार शाह के रूप में की गई है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, सतेंद्र कुमार शाह घायल होने के बाद पहले मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती था। स्थिति गंभीर होने पर उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया, जहां वह वार्ड नंबर 1 के बेड नंबर 30 पर इलाजरत था। मोतिहारी सेंट्रल जेल के कुल तीन कैदी इस समय एसकेएमसीएच में भर्ती थे, जिनकी निगरानी के लिए मोतिहारी पुलिस के पांच जवान और एक हवलदार को तैनात किया गया था। इनमें चंद्रकिशोर झा, विंध्याचल पासवान, विकास कुमार, अनुज कुमार, पांडू कुमार और कृष्ण राज शामिल थे।

अस्पताल परिसर से फरार हो गया

वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों के अनुसार, शुक्रवार अहले सुबह ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी सो गए थे। इसी बीच सतेंद्र ने मौका पाकर हथकड़ी ढीली कर ली और बिना किसी के ध्यान में आए अस्पताल परिसर से फरार हो गया। सुबह नियमित निरीक्षण के दौरान उसकी अनुपस्थिति पता चली, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने पूरे अस्पताल परिसर में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

ये भी पढ़ें-Bihar Police: सिपाही पर सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अनुशासनहीनता व आपराधिक मामले में सेवा से किया बर्खास्त

अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही मेडिकल थाना ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हवलदार चंद्रकिशोर झा के बयान पर अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस टीमों ने शहर के कई इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। मेडिकल थाना पुलिस ने बताया कि कैदी फरार होने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी तलाश के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version