Home Bihar News Bihar: एक साल से बना रहा था शादी का दबाव, मना किया...

Bihar: एक साल से बना रहा था शादी का दबाव, मना किया तो हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
Bihar: एक साल से बना रहा था शादी का दबाव, मना किया तो हमला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरा करौती पंचायत स्थित केपीएन प्लस टू विद्यालय में शनिवार को एक महिला शिक्षिका के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि उसी विद्यालय में कार्यरत एक सहायक शिक्षक ने कक्षा में घुसकर शिक्षिका के साथ बेरहमी से मारपीट की। घटना के बाद विद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार स्वयं थाना पहुंचे और पीड़ित शिक्षिका से घटना की विस्तृत जानकारी ली। थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार, पीड़ित शिक्षिका दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिट्टा चौक की निवासी हैं। उन्होंने फरवरी 2024 में बीपीएससी TRE-2 के तहत सहायक शिक्षक के रूप में केपीएन प्लस टू विद्यालय में योगदान दिया था।

पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया कि आरोपी शिक्षक शंभू कुमार साह मधेपुरा जिले के मठाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बालम गढ़िया गांव का निवासी है। आरोप है कि वह पिछले करीब एक वर्ष से उन्हें गलत नीयत से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। आरोपी शिक्षिका पर जबरन शादी करने का दबाव बनाता था और मना करने पर नौकरी छीनने व बदनाम करने की धमकी देता था।

पढे़ं;सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त

शिक्षिका के अनुसार, शनिवार को वह कक्षा में परीक्षा कार्य में व्यस्त थीं, तभी आरोपी शिक्षक जबरन कमरे में घुस आया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह चीखते-चिल्लाते हुए कमरे से बाहर निकलने का प्रयास करती रहीं, लेकिन आरोपी ने उन्हें जमीन पर गिराकर लात-घूंसे से लगातार हमला किया। इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए। कक्षा में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं ने किसी तरह बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। इसके बाद डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई।

पीड़िता ने बताया कि वह उदाकिशुनगंज में किराए के मकान में रहती हैं। आरोपी शिक्षक कई बार कागजात देने का बहाना बनाकर उनके निजी आवास पर भी पहुंच चुका है और उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर चुका है। डर के कारण वह कई बार मकान मालिक के पास जाकर छिप जाती थीं, जिसके बाद मकान मालिक की फटकार से आरोपी वहां से भाग जाता था। इन सभी घटनाओं की जानकारी उन्होंने अपने स्थानीय अभिभावक को भी दी थी।

शिक्षिका का आरोप है कि विद्यालय में उनके साथ लगातार गाली-गलौज, बदसलूकी और अश्लील हरकतें की जाती रहीं। इसकी मौखिक शिकायत उन्होंने कई बार विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपी का मनोबल बढ़ता गया। छुट्टी के बाद जब वह स्कूटी से अपने आवास लौटती थीं, तब भी आरोपी उनका पीछा करता और अश्लील हरकतें करता था।

वहीं, आरोपी शिक्षक शंभू कुमार साह ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया है कि शिक्षिका ने ही उनके साथ मारपीट की है। उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version