Home Uncategorized Bihar: जंगल से CRPF ने प्राकृतिक गुफा से बरामद किए भारी मात्रा...

Bihar: जंगल से CRPF ने प्राकृतिक गुफा से बरामद किए भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी शामिल

0
नक्सलियों के ठिकानों से बरामद हथियार और गोला-बारूद के साथ सीआरपीएफ के जवान

गयाजी के गोबरदाहा क्षेत्र अंतर्गत छक्करबंधा जंगल इलाके में सीआरपीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने एक प्राकृतिक गुफा से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की है, जिससे नक्सली गतिविधियों की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, छक्करबंधा जंगल इलाके में हथियार और विस्फोटक सामग्री छिपाए जाने की पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर एफ/47 बटालियन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। यह अभियान नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से संचालित किया गया था।

सीआरपीएफ के अनुसार, पंचरुखिया कैंप से लगभग 3.5 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित घने जंगल क्षेत्र में तलाशी के दौरान एक प्राकृतिक गुफा का पता चला। गुफा की गहन तलाशी लेने पर वहां से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।


सीआरपीएफ के कमांडेंट अवधेश कुमार ने बताया कि बरामद सामग्री में 29 वाणिज्यिक डेटोनेटर, स्टील केन में रखा 3 किलोग्राम प्रेशर आईईडी, 25 मीटर नॉटेड कॉर्डटेक्स वायर शामिल है। इसके अलावा 7.62 मिमी के 33 जिंदा कारतूस और 13 खाली खोखे, 7.62×39 मिमी एके-47 के 7 जिंदा राउंड और 18 खाली खोखे भी बरामद किए गए हैं।

इतना ही नहीं, सुरक्षा बलों को 9 मिमी के 2 जिंदा कारतूस, 5.56×45 मिमी इंसास राइफल के 2 जिंदा कारतूस तथा .303 बोर का 1 खाली खोखा भी मिला है। बरामद हथियार और विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित रूप से कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


पढ़ें-एकतरफा प्रेम में हाई-वोल्टेज ड्रामा:महिला दारोगा पर युवक ने डाला शादी का दबाव, खाया कीटनाशक; मचा हड़कंप

कमांडेंट अवधेश कुमार ने आशंका जताई है कि यह सामग्री नक्सली या अन्य विध्वंसक तत्वों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से छिपाकर रखी गई थी। उन्होंने कहा कि समय रहते बरामदगी से एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई है।

फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है और संदिग्ध नक्सली तत्वों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है। मालूम हो कि गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल में नक्सलियों के विभिन्न ठिकानों से बिहार पुलिस और सीआरपीएफ कई बार हथियार और गोला-बारूद बरामद कर चुकी है। साथ ही नक्सलियों के विरुद्ध लगातार सर्च आपरेशन चला रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version