Thursday, December 4, 2025
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar: दिल्ली-कोलकाता हाईवे बीते तीन दिनों से जाम, ट्रक ड्राइवर भूखे-प्यासे बेहाल;...

Bihar: दिल्ली-कोलकाता हाईवे बीते तीन दिनों से जाम, ट्रक ड्राइवर भूखे-प्यासे बेहाल; 20 किलोमीटर तक फैला दायरा

सासाराम जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बीते शनिवार से हीं जाम का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। सड़क जाम के कारण वाहनों के परिचालन पर बुरा असर पड़ रहा है और वाहन चालक भूखे प्यासे परेशानी का सामना कर रहे हैं। उन्हें तीन दिनों से कोई राहत नहीं है और चंद किलोमीटर की दूरी तय करने में भी घंटों वक्त लग रहा है। वहीं जाम से निजात दिलाने के लिए ना हीं स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है और ना हीं एनएचआइ एवं टोलकर्मी इसकी सुध ले रहे हैं।

मूसलाधार बारिश के बाद जाम की समस्या उत्पन्न

बताया जाता है कि बीते दो दिनों पूर्व जिले में हुई मूसलाधार बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के विभिन्न जगहों पर सिक्स लेन निर्माण कंपनी द्वारा बनाए गए डायवर्सन एवं सर्विस लेन में पानी भर गया है। इतना हीं नहीं इन सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं और जल जमाव के कारण गाड़ियां रेंगते हुए सड़क पार कर रही हैं, जिसके चलते जाम की समस्या समय दर समय विकराल होती जा रही है।

पढे़ं:जलजमाव से फूटा लोगों का आक्रोश, आगजनी कर बड़ी चौक-धरहरा मार्ग किया जाम; जमकर हुई नारेबाजी

बीस किलोमीटर तक फैला जाम

राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के दोनों लेन में बीते तीन दिनों से लग रहे भीषण जाम के कारण हजारों गाड़ियां फंसी हैं। हालत ऐसी कि जाम का दायरा 20 से 25 किलोमीटर तक फैल चुका है। सड़क जाम डेहरी ऑन सोन के कोयला डिपो से लेकर कैमूर जिले तक पहुंच चुकी है और वाहन चालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

वाहन चालक परेशान

वहीं सड़क जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना है कि टोल टैक्स, रोड टैक्स आदि देने के बाद भी हमें कई कई घंटों तक जाम का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर ना तो एनएचआइ के कर्मी दिखते हैं और ना हीं स्थानीय प्रशासन। उन्होंने कहा कि भूखे प्यासे चंद किलोमीटर का फैसला तय करने में भी घंटों लग रहे हैं।

व्यवसाय पर बुरा असर

सड़क जाम के कारण व्यवसाय पर भी बुरा असर पड़ा है। कच्चे खाद्य पदार्थों को लेकर जा रहे वाहन चालक इस भीषण जाम से भयभीत हैं और उन्हें नुकसान की चिंता सता रही है। इसके अलावा राहगीर, एंबुलेंस, आपातकालीन सेवा एवं टूरिस्ट वाहनों को भी इस भीषण जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बीते कई महीनों से जगह-जगह ओवर ब्रिज एवं सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर जगह-जगह डायवर्सन बनाए गए हैं, लेकिन इन सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने से सड़क टूट चुकी है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं, जिससे वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। अगर जल्द हीं सड़कों की मरम्मती नहीं कराई गई, तो सड़क जाम की समस्या और भी विकराल हो सकती है।

Source- Amar Ujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments