Home Bihar News Bihar : निगरानी टीम ने अधीक्षण अभियंता के घर पर की छापेमारी; आय...

Bihar : निगरानी टीम ने अधीक्षण अभियंता के घर पर की छापेमारी; आय से कई गुना अधिक के मिले संपति के कागजात

0
Bihar : निगरानी टीम ने अधीक्षण अभियंता के घर पर की छापेमारी; आय से कई गुना अधिक के मिले संपति के कागजात

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम ने पटना केग्रामीण कार्य विभाग मेंअधीक्षण अभियंता के रूप में पदस्थापितअधीक्षण अभियंता के आवास पर धावा बोला। आरोपीसंजीव कुमार केपटना स्थित आवास एवं कार्यालय की तलाशी की। वह कंकड़बाग थाना क्षेत्र निवासीशिवकुंज, रोड नं0-4, पूर्वी इंदिरा नगर निवासीहंस कुमार के पुत्र हैं। निगरानी टीम ने आरोपी संजीव कुमार के आवास और कार्यालय सेएक करोड़ बारह लाख अंठावन हजार इकतालीस रुपए के कागजात बरामद किए हैं,जो उनकी कुल ज्ञात आय से करीब 44.38% अधिक है।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें-Bihar: अमित शाह बोले- जंगलराज की वापसी का प्रतीक है लालू-राहुल की जोड़ी, 14 नवंबर को बड़ी दिवाली मनाई जाएगी

इस संबंध में निगरानी टीम का कहना है कि इस मामले में कांड संख्या 093/25 के तहत आरोपीअधीक्षण अभियंता संजीव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके आवास और कार्यालय परतलाशी के दौरान अभियुक्त संजीव कुमार के ठिकानों से चल/अचल संपत्ति बरामदगी हुआ।टीम नेनगद 7,56,000/- रुपए,पांच विभिन्न बैंकों का पासबुक, दस जमीन का मूल डीड, कई म्यूचुअल फण्ड / शेयर में निवेश के कागजात, पंजाब नॅशनल बैंक, कंकड़बाग शाखा में लॉकर और एक टाटा नेक्सॉन कार बरामद किया है। टीम ने कहा किप्राप्त कागजातों का की जांच की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar: ‘महागठबंधन एकजुट होकर लड़ेगा चुनाव’, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह बोले- तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री पद का चेहरा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version