खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर पंचायत निवासी मुकेश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने की मन्नत पूरी होने पर दंड यात्रा पर निकले हैं। उनकी यह यात्रा आज पंद्रहवें दिन पंडारक पहुंची।
मुकेश कुमार अपने चार साथियों के साथ यह दंड यात्रा कर रहे हैं। यात्रा की शुरुआत खगड़िया के अलौली स्थित बहादुरपुर पंचायत से हुई है, जो पटना के महावीर मंदिर तक लगभग 200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के पुनः मुख्यमंत्री बनने की मन्नत मांगी थी।
मुकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने चुनाव से पहले पटना स्थित महावीर मंदिर में यह संकल्प लिया था कि यदि वर्ष 2025 से 2030 के कार्यकाल के लिए नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं, तो वह अपने पंचायत से पटना के महावीर मंदिर तक दंड यात्रा करेंगे। अब नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने और बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद उन्होंने अपनी मन्नत पूरी करने के लिए यह यात्रा शुरू की है। उन्होंने बताया कि दंड यात्रा की शुरुआत 16 दिसंबर को की गई थी। इस यात्रा में उनके साथ विजय सिंह, जगत सिंह समेत अन्य साथी भी शामिल हैं।
पढे़ं:सिविल सर्जन के निर्देश भी बेअसर, समस्तीपुर सदर अस्पताल में मनमानी जारी; जानें क्या है मामला?
वहीं, उनके साथी विजय सिंह ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले टिकट वितरण के दौरान भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता पटना पहुँचे थे। उसी दौरान मुकेश कुमार ने महावीर मंदिर में नीतीश कुमार के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर दंड यात्रा की मन्नत मांगी थी, जिसे पूरा करने के लिए सभी साथी उनके साथ पटना तक जा रहे हैं।



