Home Bihar News Bihar: पटना में आज से खेल महाकुंभ, ट्रैक पर दिखे अफसर; मुख्य सचिव...

Bihar: पटना में आज से खेल महाकुंभ, ट्रैक पर दिखे अफसर; मुख्य सचिव बोले- इनमें राज्य का ब्रांड एंबेसडर दिखता है

0
Bihar: पटना में आज से खेल महाकुंभ, ट्रैक पर दिखे अफसर; मुख्य सचिव बोले- इनमें राज्य का ब्रांड एंबेसडर दिखता है

बिहार को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित खेल आयोजन की मेजबानी का गौरव मिला है। ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्पोर्ट्स मीट 2025–26 का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से आए सिविल सेवक अपनी खेल प्रतिभा और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल का प्रदर्शन करेंगे। शनिवार सुबह मुख्य सचिव प्रत्यय अमित ने इस महाकुंभ का शुभारंभ बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने किया।मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि इस प्रतियोगिता में कई अफसर भी भाग ले रहे हैं। अधिकारी होने के बावजूद इन लोगों ने अपने खेल के प्रति पैशन को जिंदा रखा है। मैं इन सभी को राज्य के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में देखता हूं। बिहार में खेल और खिलाड़ियों के लिए नया अध्याय लिखा जा रहा है।

702 पुरुष, 328 महिला एथलीट और 54 अधिकारी शामिल

इस वर्ष स्पोर्ट्स मीट में कुल 1,084 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 702 पुरुष, 328 महिला एथलीट और 54 अधिकारी शामिल हैं। हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित कई राज्यों की सहभागिता ने आयोजन को राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया है। प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित होंगी, जिनमें रेस, शॉट पुट, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, पोल वॉल्ट, जैवलिन थ्रो, रिले और हैमर थ्रो प्रमुख हैं। इसके साथ ही 40 से 60 वर्ष आयु वर्ग के वेटरन्स एथलीटों के लिए भी मुकाबले रखे गए हैं।

Bihar:दिलीप जायसवाल बोले- समर्पित कार्यकर्ता ही संगठन की असली ताकत, सम्राट ने कहा- सबको मान-सम्मान मिलेगा

खेल पर्यटन को भी बढ़ावा देने में सहायक साबित हो रहे हैं

खेल विभाग की ओर से कहा गया कि बिहार सरकार के सतत प्रयासों से राज्य में खेल अवसंरचना को मजबूती मिली है। खेल अकादमियों के विस्तार, प्रतिभा खोज कार्यक्रमों और प्रोत्साहन योजनाओं के चलते बिहार के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। इस तरह के आयोजनराष्ट्रीय आयोजन न केवल राज्य की खेल संस्कृति को नई दिशा देते हैं, बल्कि खेल पर्यटन को भी बढ़ावा देने में सहायक साबित हो रहे हैं। इस आयोजन की संचालन समिति के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के प्रणव कुमार हैं, जबकि सचिव सह नोडल अधिकारी (एथलेटिक्स) की जिम्मेदारी बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक निभा रहे हैं। बिहार सरकार ने सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और राज्य प्रतिनिधिमंडलों का स्वागत करते हुए आशा जताई है कि यह राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता खेल भावना, आपसी सौहार्द और एकता को और अधिक सशक्त करेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version