Home Bihar News Bihar: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में नेपाल के...

Bihar: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में नेपाल के विराटनगर में आक्रोश, VHP ने किया प्रदर्शन

0
Bihar: बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या के विरोध में नेपाल के विराटनगर में आक्रोश, VHP ने किया प्रदर्शन

पड़ोसी देश नेपाल के विराटनगर में बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की निर्मम हत्या के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के युवा विभाग के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर गहरा रोष जताया। विरोध मार्च विराटनगर के पंचमुखी मंदिर प्रांगण से निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।

मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आवाज बुलंद की। उन्होंने बांग्लादेश सरकार के प्रतीकात्मक पुतले और झंडे को जलाकर विरोध दर्ज कराया तथा घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

पढे़ं:सीमावर्ती इलाके में नशे पर बड़ी कार्रवाई, 30 लाख की ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही युवाओं ने नेपाल में मुस्लिम कमीशन को समाप्त करने की भी मांग उठाई। उनका कहना था कि यदि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा नहीं रुकी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

गौरतलब है कि बांग्लादेश के मेमनसिंह जिले के भालूका क्षेत्र में गुरुवार रात 25 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि युवक को पहले पीट-पीटकर मार डाला गया, इसके बाद उसके शव को पेड़ से बांधकर आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना के बाद बांग्लादेश सहित कई देशों में आक्रोश और निंदा का माहौल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version