Home Bihar News Bihar: बिहटा रेलवे ब्रिज के नीचे पानी भरे गड्ढे में मिला अज्ञात...

Bihar: बिहटा रेलवे ब्रिज के नीचे पानी भरे गड्ढे में मिला अज्ञात युवक का शव, जेब से मिला पुणे-नई दिल्ली का टिकट

0
Bihar: बिहटा रेलवे ब्रिज के नीचे पानी भरे गड्ढे में मिला अज्ञात युवक का शव, जेब से मिला पुणे-नई दिल्ली का टिकट

पटना जिले के दानापुर रेल मंडल के बिहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बिहटा रेलवे ब्रिज संख्या 191 के नीचे पानी भरे गड्ढे में एक अज्ञात युवक का शव मिला। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और जांच शुरू कर दी है।

मृतक युवक के पास से रेलवे का जनरल टिकट बरामद हुआ है, जो पुणे से नई दिल्ली का है और 6 अक्तूबर का दिनांक दर्ज है। पुलिस को आशंका है कि युवक किसी ट्रेन से दिल्ली–पटना की ओर सफर कर रहा होगा और रास्ते में ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हुई होगी। मृतक के सिर और शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। उसने काला टी-शर्ट और नीली जींस पहन रखी थी। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पढे़ं:पीके से मिलीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति, सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बनी मुलाकात

घटना स्थल के क्षेत्राधिकार को लेकर बिहटा थाना और बिहटा रेल थाना की टीमें मौके पर पहुंची हैं और मामले की जांच में जुटी हैं। पुलिस आसपास के स्टेशनों से जानकारी जुटाने के साथ-साथ शिनाख्त की प्रक्रिया में लगी हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version