Home Bihar News Bihar : मशहूर यूट्यूबर मणि मेराज ‘लव जिहाद’ के आरोप में गिरफ्तार, को-एक्ट्रेस...

Bihar : मशहूर यूट्यूबर मणि मेराज ‘लव जिहाद’ के आरोप में गिरफ्तार, को-एक्ट्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप

0
Bihar : मशहूर यूट्यूबर मणि मेराज 'लव जिहाद' के आरोप में गिरफ्तार, को-एक्ट्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप


मशहूर यूट्यूबर और कॉमेडियन मणि मेराज और उनकी टीम के सदस्य सैफुल अंसारी को यूपी पुलिस ने ‘लव जिहाद’ और दुष्कर्म के आरोपों में पटना के अनीसाबाद से गिरफ्तार किया है। मणि मिराज की गिरफ्तारीअनीसाबाद स्थित अपने दोस्त के फ्लैट से निकलते हुए की गई है। वह उस समयसाहेबगंज जाने के लिए निकल रहे थे, तभी उत्तर प्रदेश की पुलिस ने उन्हें घेर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उत्तर प्रदेश की पुलिस उन्हें पटना कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उत्तर प्रदेश ले गई।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar : सड़क धंसने पर पथ निर्माण मंत्री ने तेजस्वी को दी नसीहत, कहा- स्थल निरीक्षण करने से दूर होगी अज्ञानता

मणि मेराज मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड के रहने वाले हैं। वह यूट्यूबर पर अपनी शॉर्ट कॉमेडी के कारण काफी मशहूर हुए थे। हाल ही में उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस के साथ एक भोजपुरी फिल्म भी बनाई थी। मेराज इन दिनों अपनी को-एक्ट्रेसके साथ चल रहे विवादों को लेकर चर्चा में थे। को-एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद यह मामला और भी तूल पकड़ चुका था। इस संबंध में पुलिस का कहना है किमणि मेराज को यूपी के खोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। युवती ने यूट्यूबर मणि मेराज पर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए खोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar : राबड़ी आवास में राजद कार्यकर्ताओं ने अपने ही विधायक के खिलाफ किया हंगामा, टिकट नहीं देने की लगाई गुहार

घटना के संबंध में पीड़िता का आरोप है कि मनिमेराज पहले से शादी-शुदा है और उसने मुझसेशादीशुदा होने की बात छिपाई। युवती का आरोप है कि करीब ढाई साल पहले यूट्यूबर मनिमेराज ने खुद को अविवाहित बताकर उससे दोस्ती की। फिरएक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मेराज ने उसे बेहोश कर दिया और फिर बेहोशी की हालत में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। होश आने पर लड़की को जब इस बात का एहसास हुआ तब उसने इस बात का विरोध किया। विरोध करने पर मेराज ने उसे शादी का झांसा देकर उसे चुप करा दिया था।

फिर मेराज युवती को अपने घर ले गए और शादी भी कर ली, लेकिन इस शादी को छिपाकर रखने को कहा। इस दौरान वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। युवती ने यह भी लगाया कि इस दौरान वह गर्भवती हो गई, जिसका मेराज ने गर्भपात करा दिया। इतना ही नहीं युवती ने यह भी आरोप लगाया कि मेराज उसेधर्म परिवर्तन करने और गोमांस खाने तक का दबाव बनाया। इस दौरान मेराज ने उससे लाखों रुपये हड़प लिए। कुछ दिन के बाद युवती को पता चला कि मेराज पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। इतना ही नहीं मेराज केकई अन्य लड़कियों से भी संबंध हैं। जब युवती ने इस बात का विरोध किया तब विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की, फिर उसके परिवारवालों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस अब इसी मामले में मणि मेराज से गहन पूछताछ कर रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version