Home Bihar News Bihar: मामूली पैसे का विवाद बना मौत की वजह, युवक की पीट-पीटकर...

Bihar: मामूली पैसे का विवाद बना मौत की वजह, युवक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

0
Bihar: मामूली पैसे का विवाद बना मौत की वजह, युवक की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत दोन बाजार में पेप्सी का पैसा मांगना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया, जब पेप्सी पीने आए दो युवकों ने दुकानदार युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि दोनों युवकों ने उसे सड़क पर फिल्मी अंदाज में उठा-उठाकर पटक दिया और तब तक पीटते रहे, जब तक वह लहूलुहान नहीं हो गया। हैरानी की बात यह रही कि घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी उसे बचाने के लिए गंभीर हस्तक्षेप नहीं किया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद उसे लखनऊ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया।

मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के हनुमान के मठिया गांव निवासी राजेश यादव के 25 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार यादव के रूप में हुई है। मृतक के पिता राजेश यादव ने बताया कि उनका बेटा अरविंद दोन बाजार में गाड़ी पर पेप्सी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था। इसी दौरान दो युवक उसकी गाड़ी पर पहुंचे और पेप्सी पी। पेप्सी पीने के बाद जब अरविंद ने उनसे पैसे मांगे तो दोनों युवक नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते उन्होंने अरविंद को गाड़ी से खींच लिया और सड़क पर पटक-पटक कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

पढे़ं;सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त

पीड़ित पिता का आरोप है कि जब कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने गाड़ी को साइड नहीं देने का बहाना बनाकर मारपीट जारी रखी। गंभीर रूप से घायल अरविंद को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में लखनऊ रेफर किया गया, जहां उसकी जान नहीं बच सकी।

इस मामले में दरौली थाना प्रभारी अविनाश कुमार झा ने बताया कि दोन बाजार में हुई घटना के बाद मृतक अरविंद के भाई के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इलाज के दौरान युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद मामले में हत्या की धाराएं जोड़ते हुए अनुसंधान किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version