Home Uncategorized Bihar: यूजीसी बिल पर पीएम मोदी के साथ नहीं CM नीतीश की...

Bihar: यूजीसी बिल पर पीएम मोदी के साथ नहीं CM नीतीश की पार्टी, भाजपा में गतिरोध; जानिए क्या चल रहा बिहार में?

0

पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से लाई जा रही यूजीसी बिल पर बिहार में सियासी घमासान जारी है। कई जिलों में भारतीय जनता पार्टी के कोर वोटर्स माने जाने वाले सवर्ण समाज के युवा सड़क पर उतर गए हैं। वह लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज पटना, पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हुआ। एक दिन पहले पटना के बाढ़ अनुमंडल में तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं अपने ही सरकार के विरोध में उतर आए। सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं पार्टी छोड़ने तक की धमकी तक दे दी। मंगलवार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। ‘अमर उजाला’ की टीम ने भाजपा कार्यालय में मौजूद पदाधिकारी और प्रवक्ताओं से यूजीसी बिल पर सवाल पूछने की कोशिश की लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए। एक प्रवक्ता ने तो साफ कह दिया कि आप दिल्ली में बैठे अधिकारियों से सवाल पूछ लीजिए। हमें इस मुद्दे पर कुछ भी बयान देने से मना किया गया है। भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा गा कि इस पर अभी कुछ भी नहीं बोल सकता है। लेकिन, फिलहाल इतना ही कह सकता हूं कि यह बिल सारी बातों और सबके हितों को ख्याल में रखते हुए लाया गया है। इसमें किसी के साथ गलत नहीं किया गया है। इस बिल में किसी का नुकसान नहीं किया जाएगा।

Trending Videos

जदयू ने स्पष्ट कहा- किसी भी वर्ग की उपेक्षा लोकतंत्र के लिए घातक

इधर, यूजीसी बिल पर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी का अलग रूख है। जनता दल यूनाईटेड ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी बिल से किसी एक वर्ग की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए। यह लोकतंत्र के लिए घातक साबित होगा। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि पार्टी ने दो-टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि समाज के किसी भी वर्ग की उपेक्षा लोकतंत्र के लिए घातक हो सकती है। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भाजपा के पदाधिकारियों ने इन नियमों के विरोध में अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है। उनका कहना है कि सामान्य वर्ग के छात्रों और शिक्षकों का आरोप है कि दंड का प्रावधान हटने से इन नियमों का दुरुपयोग बढ़ेगा और उन्हें निजी रंजिश के तहत निशाना बनाया जा सकता है।

Bihar News: पटना में यूजीसी बिल के विरोध में सड़क पर उतरे भाजपा के कार्यकर्ता, अपनी ही सरकार के हो गए खिलाफ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version