Home Bihar News Bihar: समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी को मिली अफ्रीका दौरे के लिए...

Bihar: समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी को मिली अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय U-19 टीम की कप्तानी, खुशी की लहर

0
Bihar: समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी को मिली अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय U-19 टीम की कप्तानी, खुशी की लहर

समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय अंडर-19 टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि आरोन जॉर्ज को उपकप्तान बनाया गया है।

Trending Videos

पढ़ें:एजेंटों की बदसलूकी से तंग आकर मजदूर ने की खुदकुशी, पूर्णिया में ग्रुप लोन ने ली एक और जान

टीम के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान विहान मल्होत्रा कलाई में चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। दोनों खिलाड़ी आगे के इलाज के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे और इसके बाद आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होंगे। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी, दूसरा 5 जनवरी और तीसरा व अंतिम वनडे 7 जनवरी को विलमोर पार्क में खेला जाएगा।

भारतीय अंडर-19 टीम (दक्षिण अफ्रीका दौरा)

  • वैभव सूर्यवंशी (कप्तान)

  • आरोन जॉर्ज (उपकप्तान)

  • वेदांत त्रिवेदी

  • अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर)

  • हरवंश सिंह (विकेटकीपर)

  • आर.एस. अंबरीश

  • कनिष्क चौहान

  • खिलन ए. पटेल

  • मोहम्मद एनान

  • हेनिल पटेल

  • डी. दीपेश

  • किशन कुमार सिंह

  • उद्धव मोहन

  • युवराज गोहिल

  • राहुल कुमार

वैभव सूर्यवंशी को कप्तानी मिलने की खबर से समस्तीपुर सहित पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। क्रिकेट प्रेमी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version