Home Bihar News Bihar: सीवान में सनसनीखेज डबल मर्डर, पुल के नीचे बोरे में मिले...

Bihar: सीवान में सनसनीखेज डबल मर्डर, पुल के नीचे बोरे में मिले दो अज्ञात शव, गला रेतकर की गई हत्या

0
Bihar: सीवान में सनसनीखेज डबल मर्डर, पुल के नीचे बोरे में मिले दो अज्ञात शव, गला रेतकर की गई हत्या

सीवान जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवा चंवर में अपराधियों ने दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। बदमाशों ने दोनों व्यक्तियों की गला रेतकर हत्या करने के बाद शवों को बोरे में भरकर पुल के नीचे पानी में फेंक दिया। इस खौफनाक वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और दहशत का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

घटना की जानकारी उस समय हुई जब स्थानीय ग्रामीणों ने सिसवा चंवर पुल के नीचे पानी में दो बोरे तैरते हुए देखे। संदेह होने पर जब बोरे खोले गए तो उसमें दो पुरुषों के शव मिले, जिनके गले पर गहरे घाव के निशान थे। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना जी.बी. नगर पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही जी.बी. नगर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी और पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।

प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हो रहा है कि हत्या कहीं और की गई है और पहचान छिपाने के उद्देश्य से शवों को बोरे में बांधकर यहां फेंका गया। पुलिस का मानना है कि अपराधी शवों को ठिकाने लगाने की नीयत से उन्हें पानी में फेंक गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है। शवों की पहचान और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें-Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में लोगों के बीच दहशत व्याप्त है। सीवान जिले में हाल के महीनों में हत्या और अन्य अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी को लेकर स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। यह वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है, क्योंकि अपराधी बेखौफ होकर गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version