Friday, January 30, 2026
No menu items!
.
HomeBihar NewsBihar: सुपौल में इंस्टाग्राम की दोस्ती से जन्मा प्यार, दो युवतियों ने...

Bihar: सुपौल में इंस्टाग्राम की दोस्ती से जन्मा प्यार, दो युवतियों ने मंदिर में की शादी; आपस में थामा हाथ

सुपौल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जिसने त्रिवेणीगंज और पूरे जिले में चर्चा का माहौल बना दिया है। त्रिवेणीगंज नगर परिषद वार्ड 18 की दो युवतियों ने आपसी सहमति से समलैंगिक विवाह किया।

जानकारी के अनुसार, दोनों युवतियों की पहचान करीब दो वर्ष पूर्व इंस्टाग्राम पर हुई थी। सोशल मीडिया पर शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदली और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। लंबे समय तक संपर्क में रहने और एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया।

मंगलवार की देर रात दोनों युवतियाँ चुपचाप त्रिवेणीगंज मेलाग्राउंड स्थित एक मंदिर पहुंचीं, जहाँ उन्होंने सादे तरीके से विवाह किया। इस दौरान उन्होंने गैस चूल्हे के चारों ओर सात फेरे लिए। शादी के समय मंदिर में बहुत कम लोग मौजूद थे, इसलिए यह घटना तुरंत किसी की नजर में नहीं आई।

पढ़ें:चोरी की लाखों रुपए की चांदी लेकर तस्कर पकड़ा, पुलिस ने गिरोह की कुंडली खंगालना शुरू किया

बताया गया कि दोनों युवतियाँ पिछले दो महीनों से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में एक किराए के कमरे में साथ रह रही थीं और दोनों एक मॉल में काम करती हैं। शादी के बाद दोनों ने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके बाद यह मामला पूरे सुपौल जिले में चर्चा का विषय बन गया।

नवविवाहित युवतियों की पहचान मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गोशाला चौक वार्ड 8 निवासी 21 वर्षीय पूजा गुप्ता और शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा बघला वार्ड 1 निवासी 18 वर्षीय काजल कुमारी के रूप में हुई है। पूजा ने विवाह में दूल्हे की भूमिका निभाई, जबकि काजल दुल्हन बनीं।

दोनों ने स्पष्ट किया कि उन्हें लड़कों में कोई रुचि नहीं है और उनका रिश्ता भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित है। दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने और साथ जीने-मरने की कसमें भी खाई। उन्होंने फिजिकल संबंध को अहमियत नहीं दी।

स्थानीय स्तर पर इस अनोखी शादी को लेकर प्रतिक्रियाएँ मिश्रित हैं। कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और आपसी सहमति का मामला मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे सामाजिक परंपराओं के दृष्टिकोण से असामान्य कदम बता रहे हैं। फिलहाल यह मामला पूरे सुपौल जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments