Home Bihar News Bihar: स्टेज पर पिस्टल संग लहराते ठुमके, नर्तकियों संग झूमे दो सिपाही;...

Bihar: स्टेज पर पिस्टल संग लहराते ठुमके, नर्तकियों संग झूमे दो सिपाही; वीडियो वायरल होने के बाद एक हुआ सस्पेंड

0
Bihar: स्टेज पर पिस्टल संग लहराते ठुमके, नर्तकियों संग झूमे दो सिपाही; वीडियो वायरल होने के बाद एक हुआ सस्पेंड

पश्चिम चंपारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर बैरागी गांव में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में दो सरकारी सिपाहियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्टेज पर नर्तकियों के साथ पिस्टल लहराते हुए डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है और कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वीडियो की पुष्टि होने पर गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने कुचायकोट थाना में तैनात 112 टीम के सिपाही अमित चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं अग्निशमन विभाग में पदस्थापित सिपाही अनमोल तिवारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा गया है।

पढ़ें:कोर्ट में रिमांड कराने आए दरोगा, कमरे से शराब मिली तो वहीं हो गई गिरफ्तारी; सफाई में क्या बोले?

जानकारी के अनुसार दोनों सिपाही अपने एक रिश्तेदार के मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां आर्केस्ट्रा चल रहा था। इसी दौरान वे स्टेज पर चढ़ गए और कथित रूप से पिस्टल लहराते हुए नर्तकियों संग डांस करने लगे। आरोप है कि सिपाही अमित चौधरी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर एक नर्तकी को भी पकड़ा दी, जिसके बाद वह भी पिस्टल लहराते हुए नाचती नजर आती है। यह पूरा दृश्य वीडियो में कैद होकर तेजी से इंटरनेट मीडिया पर फैल गया।

वीडियो वायरल होने के बाद बेतिया पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। जांच रिपोर्ट गोपालगंज पुलिस को मिलने के बाद एसपी ने इसे गंभीर मामला माना और एक सिपाही को निलंबित कर दिया, जबकि दूसरे के विरुद्ध भी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version