Home Bihar News Bihar: 11.97 करोड़ की संपत्ति के मालिक नीरज पर डेढ़ करोड़ का...

Bihar: 11.97 करोड़ की संपत्ति के मालिक नीरज पर डेढ़ करोड़ का लोन, चल संपत्ति में पत्नी से पिछड़े, जानें सब कुछ

0
Bihar: 11.97 करोड़ की संपत्ति के मालिक नीरज पर डेढ़ करोड़ का लोन, चल संपत्ति में पत्नी से पिछड़े, जानें सब कुछ

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है और इसी बीच सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। यह उनका छठा विधानसभा चुनाव है। बबलू ने अपने शपथ पत्र में अपनी और अपनी पत्नी की चल-अचल संपत्तियों, ऋण, मुकदमे और वार्षिक आय का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक किया है।

नीरज कुमार सिंह बबलू का राजनीतिक सफर फरवरी 2005 से शुरू हुआ, जब वे जदयू के टिकट पर सुपौल के राघोपुर से पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद अक्टूबर 2005 में दोबारा राघोपुर से चुनाव जीते। परिसीमन के बाद उन्होंने 2010 में छातापुर सीट से जीत हासिल की, और इसके बाद 2015 तथा 2020 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में लगातार दो बार जीत दर्ज की।

55 वर्षीय नीरज कुमार सिंह, सहरसा जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 03, नया बाजार के निवासी हैं। वे रामकिशोर सिंह के पुत्र हैं और उन्होंने एस.एन. आर.के.एस. कॉलेज, सहरसा (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय) से 1988 में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

शपथ पत्र के अनुसार, नीरज कुमार सिंह बबलू के पास एक पिस्टल और एक राइफल है, साथ ही सहरसा जिले में एक मुकदमा विचाराधीन है। वे कुल 11 करोड़ 97 लाख 16 हजार 835 रुपये की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। वहीं, उन पर 1 करोड़ 49 लाख 92 हजार 364 रुपये का ऋण बकाया और 1 करोड़ 51 लाख 73 हजार 276 रुपये का सरकारी विवाद दर्ज है।

ये भी पढ़ें:Bihar Election 2025 Live: कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी की डिग्री पर उठाए सवाल

उनकी पत्नी और पूर्व विधान पार्षद नूतन सिंह के पास 10 करोड़ 52 लाख 02 हजार 236 रुपये की संपत्ति है। उन पर 1 लाख 47 हजार 143 रुपये का ऋण बकाया और 27 लाख 45 हजार 880 रुपये का टीडीएस विवाद है। दिलचस्प बात यह है कि चल संपत्ति के मामले में पत्नी नूतन सिंह मंत्री नीरज से आगे हैं। नीरज के पास 2 करोड़ 50 लाख 16 हजार 321 रुपये की चल संपत्ति, जबकि नूतन के पास 2 करोड़ 55 लाख 01 हजार 471 रुपये की चल संपत्ति है। नीरज के पास 1.26 लाख रुपये की 3.06 बोर राइफल और 7.21 लाख रुपये की CMT Glock 21 Gen बोर पिस्टल है, जबकि नूतन सिंह के पास 4 लाख रुपये की NP बोर पिस्टल है। नीरज के पास 284 ग्राम सोना और 1520 ग्राम चांदी, वहीं नूतन के पास 478 ग्राम सोना और 1240 ग्राम चांदी के जेवरात हैं।

अचल संपत्ति के मामले में नीरज के पास 3.15 करोड़ रुपये मूल्य की 423.397 डिसमिल जमीन, जबकि नूतन के पास 1.40 करोड़ रुपये मूल्य की 24 डिसमिल जमीन है। सहरसा नगर निगम क्षेत्र में नीरज के पास 3.37 करोड़ रुपये की 332.202 डिसमिल गैर-कृषि भूमि, और नूतन के पास 3.87 करोड़ रुपये मूल्य की 72.294 डिसमिल गैर-कृषि भूमि है। नीरज का 12,500 वर्गफीट का मकान 2.95 करोड़ रुपये का है, जबकि नूतन का 11,700 वर्गफीट का मकान 3.10 करोड़ रुपये का है। नीरज के पास 1 लाख 03 हजार 397 रुपये नकद और 5 बैंक खातों में 10,46,632 रुपये हैं। उनकी पत्नी नूतन के पास 78,650 रुपये कैश और 4 बैंक खातों में 48,82,798 रुपये हैं। वाहनों की बात करें तो नीरज के पास एक फॉरच्यूनर कार, जबकि नूतन के पास एक इंडेवर कार, एक जेसीबी और एक रोलर वॉल्वो मशीन है।

शपथ पत्र के अनुसार, भादवि की धारा 188 के तहत नीरज कुमार सिंह बबलू के खिलाफ सहरसा के सौर बाजार थाने में कांड संख्या 232/24 दर्ज है, जो वर्तमान में सीजेएम कोर्ट सहरसा में विचाराधीन है। नीरज और उनकी पत्नी की आय में पिछले पांच वर्षों में गिरावट दर्ज की गई है। वर्ष 2020-21 में मंत्री नीरज की सालाना आय 10,41,550 रुपये थी, जो 2024-25 में घटकर 8,81,090 रुपये रह गई। 2022-23 में उनकी आय सबसे अधिक 40,49,190 रुपये रही, जबकि 2021-22 में 9,30,201 रुपये और 2023-24 में 10,03,050 रुपये रही। पत्नी नूतन की 2020-21 में सालाना आय 13,60,710 रुपये थी, जो 2024-25 में घटकर 9,73,773 रुपये रह गई। 2021-22 में उनकी आय 8,98,610 रुपये, 2022-23 में 4,29,380 रुपये, और 2023-24 में 9,18,300 रुपये रही। नीरज की आय का स्रोत विधानसभा वेतन और कृषि, जबकि पत्नी नूतन की आय का स्रोत विधान परिषद पेंशन, कृषि और व्यापार बताया गया है। इस पूरे हलफनामे से स्पष्ट है कि नीरज कुमार सिंह बबलू और उनकी पत्नी नूतन सिंह दोनों करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन संपत्ति और चल-अचल पूंजी के मामले में नूतन सिंह अपने पति, मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू से आगे निकल गई हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version