Home Bihar News Bihar 70th Mains Result: बीपीएससी ने 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट किया...

Bihar 70th Mains Result: बीपीएससी ने 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 5401 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए पास

0
BPSC: बिहार स्पेशल शिक्षक और खेल पदाधिकारी पदों के लिए एग्जाम डेट घोषित, जानें किन तारीखों पर होगी परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार यह परिणाम आज आधिकारिक रूप से प्रकाशित किया गया। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यह मुख्य (लिखित) परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच पटना स्थित 32 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 20,034 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 5,401 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए सफल घोषित किया गया है।

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें-Nitish Kumar : बिहार के सीएम नीतीश कुमार का वीडियो वायरल; नितिन नवीन को बताया था सफल होने का रास्ता!

आयोग की वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट

बीपीएससी के अधिकारियों ने सभी सफल अभ्यर्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और आगामी साक्षात्कार के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। आयोग ने बताया कि अभ्यर्थी कुछ घंटों के पश्चात आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। बिहार लोक सेवा आयोग के सचिव ने कहा कि अब चयनित अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल होना होगा, जिसके माध्यम से अंतिम चयन किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-Bihar Cabinet : पांच साल की विकास योजना बिहार कैबिनेट में पास; सात निश्चय- 3 में किन बातों पर फोकस?

25 से 30 अप्रैल तक हुई थी मेंस परीक्षा

बीपीएससी मेंस परीक्षा 25 अप्रैल को दो पाली में ली गई थी। इस दिन पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक हुई थी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शाम पांच बजे तक हुई थी। वहीं 26, 28 और 30 अप्रैल को एक एक पाली में परीक्षा हुई थी। इन दोनों ने परीक्षा सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक हुई थी। वहीं 29 अप्रैल को दो पाली में परीक्षा ली गई। पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक चली थी। वहीं दूसरी पाली दो से पांच बजे तक चली। दुर्गापूजा से अभ्यर्थी मेंस के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।

अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version