Home Bihar News Bihar Accident: अररिया में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा,...

Bihar Accident: अररिया में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौके पर मौत; एक की हालत गंभीर

0
Bihar Accident: अररिया में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौके पर मौत; एक की हालत गंभीर

अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज–सर्सी मार्ग पर शुक्रवार देर रात करीब 8 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतकों की पहचान रानीगंज प्रखंड के मझुवा पूरब पंचायत स्थित लकुनमा गांव निवासी रमन कुमार ऋषिदेव (उम्र लगभग 30 वर्ष), पिता गोपाल ऋषिदेव और घोलटू मुखिया के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान अखिलेश ऋषिदेव, पिता गोपाल ऋषिदेव के रूप में हुई है, जो मृतक रमन कुमार का भाई है।

घायल अखिलेश ऋषिदेव ने अस्पताल में बताया कि वे तीनों स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर रानीगंज से अपने गांव लकुनमा लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

पढे़ं;परिवार के शादी से इनकार ने तोड़ा हौसला, प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश

स्थानीय लोगों और रानीगंज पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल रानीगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रमन कुमार ऋषिदेव और घोलटू मुखिया को मृत घोषित कर दिया। घायल अखिलेश ऋषिदेव का इलाज जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में मृतकों के परिजन और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था, जिससे अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। महिलाओं की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।

घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version