Home Bihar News Bihar Accident: पटना से लौट रहे डीएसपी की बोलेरो ट्रक से टकराई,...

Bihar Accident: पटना से लौट रहे डीएसपी की बोलेरो ट्रक से टकराई, चार पुलिसकर्मी घायल; अस्पताल में भर्ती

0
Bihar Accident: पटना से लौट रहे डीएसपी की बोलेरो ट्रक से टकराई, चार पुलिसकर्मी घायल; अस्पताल में भर्ती

सड़क हादसे में कैमूर जिले के भभुआ मुख्यालय डीएसपी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार, पटना से भभुआ लौटने के दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव के समीप डीएसपी की बोलेरो वाहन गलत दिशा से आ रही एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो में सवार सभी लोग घायल हो गए।

पढे़ें:नए साल पर शराब तस्करों की साजिश नाकाम, 10 लाख की शराब जब्त, चार गिरफ्तार; पुलिस की कार्रवाई

हादसे में भभुआ मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र कुमार, क्राइम सेक्शन इंस्पेक्टर राजेश कुमार, चालक राजीव कुमार और करण कुमार घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही मोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया।

अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विंध्याचल सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version