हाजीपुर–मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघटी पेट्रोल पंप के पास टेंपो और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर में भर्ती कराया।
इस दुर्घटना में कुल पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान बिदुपुर थाना क्षेत्र के बिदुपुर निवासी चंदन कुमार के 15 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार, नगर थाना क्षेत्र के जढुआ निवासी राजीव कुमार के 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं अंकित कुमार, सराय थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद दिलावरपुर निवासी विनोद शाह के 28 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार तथा टेंपो चालक 50 वर्षीय विनोद दिशा के रूप में हुई है।
पढे़ं:काम करने के दौरान अचानक गिरी महिला, अस्पताल पहुंचते गई जान; ठंड लगने से जान जाने की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार टेंपो मुजफ्फरपुर की ओर से हाजीपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने धोबघटी पेट्रोल पंप के पास टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टेंपो चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और टेंपो सड़क पर पलट गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।डायल 112 के पुलिस कर्मी ने बताया कि काजीपुर थाना क्षेत्र के धोबघटी पेट्रोल पंप के पास टेंपो और बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।



