छपरा-सीवान NH-531 पर माने मठिया गांव के पासएक तेज रफ्तार हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मालवाहक सीएनजी ऑटो द्वारा ओवरटेक करने के दौरान वह आगे चल रहे ट्रेलर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा कर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो सवार 30 वर्षीय राजेश महतो की मौके पर ही मौत हो गई। वह एकमा थाना क्षेत्र के भुईली गांव के रहने वाले थे।
दूसरा युवक, 35 वर्षीय विजय कुमार गुप्ता, गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक छपरा के मौना चौक से भतुआ पाग मिठाई थोक में खरीदकर फुटकर बिक्री के लिए एकमा बाजार लौट रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया।
पढ़ें:बोधगया में 20वें अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक पूजा की शुरुआत, 22 देशों के भिक्षु शामिल; भारत बना मेजबान
हादसे के बाद ट्रक चालक और सीएनजी ऑटो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिससे करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची एकमा, रसूलपुर और दाउदपुर थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और यातायात सामान्य कराया।
घायल विजय कुमार को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से एकमा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एकमा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
