पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में शनिवार की अहले सुबह ऐसा खौफनाक मंजर सामने आया कि सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाएं। वार्ड संख्या-7 निवासी विजय कुमार पर कुछ बदमाशों ने देर रात चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सुबह वह रेलवे लाइन के किनारे खून से लथपथ, बेहोशी और तड़प के बीच पड़े मिले। दृश्य इतना भयावह था कि देखने वाला हर शख्स सिहर उठा।
परिजनों के अनुसार, रात करीब 1 बजे विजय के फोन पर किसी का कॉल आया, जिसके बाद वह घर से बाहर निकले। किसी ने सोचा भी नहीं था कि वही फोन कॉल उनकी जिंदगी पर मौत की दस्तक बनकर आएगा।
सुबह जब लोग बाजार की ओर जा रहे थे, तभी कृषि बाजार के उत्तर स्थित रेलवे हैंडर के पास विजय़ खून से सने हालत में तड़पते मिले। राहगीरों ने तत्काल 112 पर फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल विजय को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वह होश में थे, लेकिन बोलने की ताकत लगभग खत्म हो चुकी थी।
पढे़ं;सोनपुर मेले में दौड़ी तीन घोड़ों की धमक…AK-56, थार और बाबर को देखने उमड़ी भीड़; बटोर रहे सुर्खियां
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, पर स्थिति इतनी गंभीर थी कि वहां एनेस्थीसिया जैसी आवश्यक सुविधा भी उपलब्ध नहीं थी। डॉक्टर ने परिजनों को स्पष्ट कहा कि मरीज की हालत बेहद नाजुक है, तुरंत बेतिया रेफर करना होगा।
इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और पुलिस टीम को मामले की त्वरित जांच का निर्देश दिया। मोबाइल कॉल डिटेल की जांच में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। थानाध्यक्ष के अनुसार हमलावरों की पहचान लगभग सुनिश्चित हो चुकी है और आपसी रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
