Home Bihar News Bihar Crime: जहानाबाद में जमीनी विवाद में बुजुर्ग की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या,...

Bihar Crime: जहानाबाद में जमीनी विवाद में बुजुर्ग की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

0
Bihar news: पानी प्लांट के स्टाफ की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने कहा- हत्या हुई है; जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद जिले में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। ताजा मामला सिकरिया थाना क्षेत्र के लुदफुदहाचक गांव का है, जहां जमीनी विवाद में एक वृद्ध की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय राजबल्लभ यादव के रूप में की गई है।बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर गोतिया से पिछले छह महीने से विवाद चल रहा था। कई बार नापी भी कराई गई थी, बावजूद इसके विवाद समाप्त नहीं हुआ।

घटना के वक्त राजबल्लभ यादव अपने खेत में बरगद के पेड़ की पत्तियां जला रहे थे। तभी उनके चचेरे भाई महावीर यादव से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि महावीर यादव ने पास में रखी ईंट उठाकर राजबल्लभ यादव पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई।

पढ़ें;घात लगाए स्टूडेंट ने टीचर पर बोला जानलेवा हमला, चाकू से गोदकर किया घायल; हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही सिकरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महावीर यादव को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version