Home Bihar News Bihar Crime: पटना में नशेड़ी युवक का आतंक, ईंट-पत्थरों से पीटकर व्यक्ति...

Bihar Crime: पटना में नशेड़ी युवक का आतंक, ईंट-पत्थरों से पीटकर व्यक्ति को किया लहूलुहान; हालत गंभीर

0
Bihar Crime: पटना में नशेड़ी युवक का आतंक, ईंट-पत्थरों से पीटकर व्यक्ति को किया लहूलुहान; हालत गंभीर

पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र स्थित खत्री गली में नशे की हालत में एक युवक द्वारा एक व्यक्ति को ईंट-पत्थरों से बेरहमी से पीटकर घायल करने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी अब सार्वजनिक हुआ है। घटना के बाद घायल की पत्नी ने खाजेकला थाना में तीन युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार रात की है, जबकि इसका सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सामने आया। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक पहले पीड़ित को धक्का देकर गली में गिरा देता है, फिर नाले पर रखे पत्थर की स्लैब से उसके शरीर पर कई बार वार करता है। घायल व्यक्ति की पहचान खत्री गली निवासी 58 वर्षीय कादीर अहमद के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें:खेत देखने गए लापता व्यक्ति का गंगा किनारे मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप; परिजनों ने किया सड़क जाम

पीड़ित की पत्नी कहकशां तरन्नुम ने थाना में दिए गए लिखित आवेदन में तीन युवकों को नामजद किया है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी 19 वर्षीय रवीश कुमार को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रवीश कुमार आपराधिक प्रवृत्ति का है और पूर्व में कई मामलों में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और संभवतः नशे की हालत में ही उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस अन्य नामजद आरोपियों गुड्डू रंगीला और गांधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version