पश्चिम चंपारण जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग से जुड़े आपसी विवाद में 18 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना से न केवल एक परिवार उजड़ गया, बल्कि पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
मृतक की पहचान पप्पू कुमार उर्फ पप्पू शाह (18), पिता छोटेलाल शाह, निवासी खड्डा बंगला टोला, वार्ड संख्या-1, थाना नौतन के रूप में हुई है। युवक का शव जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया मन–हरदिया कोठी फार्म इलाके में मिला, जो उसके घर से करीब पांच किलोमीटर दूर है।
परिजनों के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब दो बजे पप्पू कुमार अपने ग्रामीण सुजीत साह के साथ बाइक से घर से निकला था। वह कुछ दिन पहले ही नेपाल के काठमांडू से लौटा था, जहां वह मेहंदी लगाने का कार्य करता था। घटना के समय उसके पिता मछली मारने गए हुए थे।
करीब एक घंटे बाद पप्पू के मोबाइल फोन से उसकी छोटी बहन भोलू कुमारी के नंबर पर कॉल आया। फोन हरदिया फार्म क्षेत्र में घास काट रही महिलाओं ने किया। महिलाओं ने परिजनों को बताया कि युवक को चाकू मार दिया गया है और उसने अंतिम क्षणों में घर सूचना देने को कहा था।
सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पप्पू की हालत बेहद गंभीर थी। पुलिस के अनुसार, 28 जनवरी 2026 को दोपहर करीब एक बजे जगदीशपुर थानाध्यक्ष सौरव कुमार शर्मा को घटना की जानकारी मिली। घायल युवक को तत्काल 112 वाहन से जीएमसीएच बेतिया ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 विवेक दीप ने मौके का निरीक्षण किया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पटीदारों के नवयुवकों के बीच प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते पप्पू को बहाने से हरदिया मन इलाके में बुलाया गया और वहां उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया।
हमले के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के इरादे से मृतक की मोटरसाइकिल भी गायब कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है और युवक की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्रेम, शक और गुस्से के टकराव में आखिर कब तक यूं ही युवाओं की जिंदगियां खत्म होती रहेंगी।
