Home Bihar News Bihar Crime: मुंगेर में बंद घर पर चोरों का धावा, ताला तोड़कर...

Bihar Crime: मुंगेर में बंद घर पर चोरों का धावा, ताला तोड़कर लाखों पर हाथ साफ; पुलिस ने बढ़ाई गश्ती

0
Bihar Crime: मुंगेर में बंद घर पर चोरों का धावा, ताला तोड़कर लाखों पर हाथ साफ; पुलिस ने बढ़ाई गश्ती

मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत परहम पंचायत के शिवरामपुर टोला फरदा में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना नीरज कुमार के आवास पर हुई, जहां चोरों ने देर रात मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और चोरी कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मकान मालिक नीरज कुमार दो दिन पहले ही घर में ताला लगाकर झारखंड के बोकारो गए हुए थे। इसी दौरान सुनसान घर को चोरों ने निशाना बनाया।

सुबह जब आसपास के लोगों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय सफियासराय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक महेंद्र प्रसाद सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की।

पढे़ं;सट्टेबाजी एप मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिनेत्री नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त

पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया। एफएसएल टीम ने टूटे ताले समेत अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर जांच के लिए अपने साथ ले गई।

थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि चोरी की घटना देर रात की प्रतीत होती है और तकनीकी व वैज्ञानिक जांच के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मकान मालिक बोकारो में हैं, उनके लौटने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि घर से कितने और कौन-कौन से सामान की चोरी हुई है। पुलिस ने जल्द मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस ने गश्त भी बढ़ा दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version