बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र में पुलिस को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने फुलेलपुर न्यू फोरलेन के पास से 14 शराब तस्करों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर फुलेलपुर के एक दुकानदार की हत्या की योजना बना रहे थे। बताया जा रहा है कि तस्करों को शक था कि वह दुकानदार उनकी गतिविधियों की जानकारी पुलिस तक पहुंचाता है।
तस्कर उत्तर प्रदेश से रेल मार्ग के जरिए शराब मंगाकर बिहार में सप्लाई करते थे। उनका नेटवर्क इतना मजबूत था कि वे थोक सप्लाई के साथ-साथ होम डिलीवरी की भी व्यवस्था करते थे। तस्करी गिरोह का सरगना नालंदा जिले का रहने वाला पीयूष कुमार उर्फ ‘कमांडो’ बताया जा रहा है, जो स्थानीय लोगों की मदद से यह अवैध कारोबार चला रहा था। गिरोह ने पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दो लाइनर भी रखे थे। पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, छह महंगी बाइक और 15 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पढे़ं:प्रत्याशी की नाम वापसी पर बिफरे प्रशांत किशोर; धर्मेंद्र प्रधान पर लगाया आरोप, तस्वीरें दिखाईं
एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली थी कि फुलेलपुर गांव के पास न्यू फोरलेन के समीप कुछ अपराधी हथियार के साथ एक व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। पुलिस ने मौके से 12 तस्करों को गिरफ्तार किया और पूछताछ में सभी ने शराब तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपियों में नालंदा निवासी पीयूष कुमार उर्फ कमांडो, पटना निवासी दीपक कुमार, राहुल प्रताप उर्फ मोनू कुमार, गौतम कुमार, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, प्रिंस कुमार, अभिजीत कुमार, सिंटू कुमार, अंशु कुमार, रिपु कुमार और विशाल कुमार शामिल हैं। इनमें से दो को पुलिस ने ‘लाइनर’ के रूप में चिन्हित किया है। पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है। एसडीपीओ ने कहा कि इस शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।



