Home Bihar News Bihar Crime: अलाव ताप रहे व्यक्ति पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, कमर...

Bihar Crime: अलाव ताप रहे व्यक्ति पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, कमर में लगी गोली; नालंदा में दिनदहाड़े कांड

0
Bihar Crime: अलाव ताप रहे व्यक्ति पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, कमर में लगी गोली; नालंदा में दिनदहाड़े कांड

नालंदा जिले में शनिवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हाल्ट के समीप स्थित एक मिक्सर प्लांट के पास चार पहिया वाहन से आए बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

गोलीबारी की इस घटना में बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय राम प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार घायल हो गए। गोली उनके कमर में लगी है। घायल को पहले मॉडल अस्पताल, बिहार शरीफ में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना के संबंध में घायल के परिजन धनंजय कुमार यादव ने बताया कि राजेश कुमार मिक्सर प्लांट में अन्य लोगों के साथ अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान प्लांट के पास एक फोर व्हीलर वाहन आकर रुका। प्लांट में मौजूद सोनू नामक युवक वहां देखने गया, जहां वाहन सवार बदमाशों ने पहले उससे कुछ पूछताछ की और फिर अचानक उस पर हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया।

पढ़ें:सीवान में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, बड़ी संख्या में हुआ मतदान

इसके बाद बदमाशों ने राजेश कुमार पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। एक गोली उनके कमर में आकर लग गई। आरोप है कि बदमाशों ने घायल राजेश पर ईंट-पत्थर से भी हमला किया और फिर गोलीबारी करते हुए मौके से फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि बदमाशों की संख्या करीब पांच थी। फिलहाल गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल सका है। घायल राजेश कुमार रॉ मैटेरियल सप्लाई का काम करते हैं और इसी सिलसिले में उनका मिक्सर प्लांट में आना-जाना रहता है।

इस मामले में डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि रहुई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सोहसराय हाल्ट के पास मिक्सर प्लांट में एक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती कराया गया। एफएसएल टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है। अज्ञात अपराधियों की पहचान की जा रही है और पीड़ित का फर्द बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version